Xiaomi के स्मार्टफोन्स हो रहे हैं क्रैश, यूजर्स में गुस्सा, जानिए क्या है वजह

Xiaomi के कुछ लगातार क्रैश कर रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि इसका अपडेट जारी किया जाएगा. सोशल मीडिया पर यूज़र्स में ग़ुस्सा देखा जा सकता है.

Advertisement
Redmi Redmi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • Xiaomi के कुछ स्मार्टफोन्स लगातार रीस्टार्ट हो रहे हैं.
  • सोशल मीडिया पर कस्टमर्स में ग़ुस्सा, कंपनी ने कहा जारी किया जा रहा है फ़िक्स

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi के स्मार्टफोन्स लगातार क्रैश हो रहे हैं. ये समस्या सभी Redmi स्मार्टफोन्स के साथ नहीं है, बल्कि कुछ Mi और Redmi यूज़र्स इसकी शिकायत कर रहे हैं.

कुछ यूज़र्स जो Redmi के फ़ोन के साथ Airtel का सिम यूज कर रहे हैं उनके फ़ोन क्रैश हो रहे हैं और उन्हें बूटलूप फ़ेस करना पड़ रहा है. कुछ यूज़र्स के फ़ोन लगातार रीस्टार्ट हो रहे हैं. 

Advertisement

अपडेट - स्टेटमेंट के मुताबिक ये समस्या सिर्फ एयरटेल यूजर्स ही नहीं, बल्कि दूसरे नेटवर्क यूजर्स के शाओमी फोन्स में है. 

सोशल मीडिया वेबसाइट पर इस चीनी कंपनी की लोग जम कर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान कस्टमर्स को नहीं मिला है. कंपनी ने ये बात मानी है कि ये इश्यू है.

एयरटेल ने कहा, ये समस्या Xiaomi की है..

एयरटेल ने ये भी साफ़ कर दिया है कि इस समस्या का समाधान Xiaomi की तरफ़ से ही फ़िक्स जारी करके किया जाएगा. एयरटेल के मुताबिक़ ये इश्यू एयरटेल की तरफ़ से नहीं, बल्कि Xiaomi की तरफ़ से है और इसे शाओमी ही ठीक करेगी.

शाओमी ने कहा है कि कंपनी को ये पता चला है कि Mi और Redmi डिवाइस में रीस्टार्ट होने की समस्या आ रही है और इसे ठीक करने के लिए कंपनी काम कर रही है.

Advertisement

Xiaomi ने एक स्टेटमेंट में ये भी कहा है कि अगले हफ़्ते तक इसका फ़िक्स जारी कर दिया जाएगा जो हमेशा के लिए होगा. लेकिन इससे पहले कुछ समय के लिए 36 घटों के अंदर कंपनी अस्थाई अपडेट जारी करेगी.

देखें: आजतक LIVE TV

कंपनी ने कहा है कि इस समस्या का समाधान कराने के लिए कस्टमर्स को अपने डिवाइस को सर्विस सेंटर पर ले जा कर फ़्लैश करवाना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि ये ये पहला मौक़ा नहीं है जब Xiaomi के स्मार्टफ़ोन में समस्या आ रही है. इस चीनी कंपनी पर पहले भी यूज़र डेटा को ग़लत तरीक़े से हैंडल करने और चीन में रखने के आरोप लग चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement