SanDisk का वायरलेस चार्जर भारत में लॉन्च, चार्जिंग के साथ खुद से बैकअप होगा डेटा

Western Digital ने SanDisk Ixpand Wireless Charger Sync और SanDisk Ixpand Wireless Charger 15W को पावर एडॉप्टर के साथ लॉन्च किया है. इस लॉन्च के साथ इसने भारत में वायरलेस चार्जिंग सेगमेंट में भी एंट्री ले लिया है. 

Advertisement
SanDisk Ixpand SanDisk Ixpand

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • इस लॉन्च के साथ इसने भारत में वायरलेस चार्जिंग सेगमेंट में भी एंट्री ले लिया है
  • SanDisk Ixpand Wireless Charger Sync डुअल फंक्शनलिटी के साथ आता है

Western Digital ने SanDisk Ixpand Wireless Charger Sync और SanDisk Ixpand Wireless Charger 15W को पावर एडॉप्टर के साथ लॉन्च किया है. इस लॉन्च के साथ इसने भारत में वायरलेस चार्जिंग सेगमेंट में भी एंट्री ले लिया है. 


SanDisk Ixpand Wireless Charger Sync डुअल फंक्शनलिटी के साथ आता है. इससे वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑटोमैटिक डेटा स्टोरेज और बैकअप भी किया जा सकता है. ये Qi कॉम्पेटिबल डिवाइस के साथ काम करता है.

Advertisement

Ixpand Wireless Charger Sync और Ixpand Wireless Charger 15W iPhone 8 और उससे ऊपर, Samsung Galaxy S7 और उससे ऊपर, Samsung Galaxy Note 5 और उससे ऊपर, AirPods Pro और दूसरे Qi-कॉम्पेटिबल स्मार्टफोन्स के साथ काम करता है. 


SanDisk Ixpand वायरलेस चार्जर्स की कीमत 


नए SanDisk Ixpand Wireless Charger Sync (256GB स्टोरेज) की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है. Ixpand Wireless 15W फास्ट चार्जर को QC 3.0 एडॉप्टर के साथ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. SanDisk Ixpand Wireless Charger 15W फास्ट चार्जर बिना एडॉप्टर के 1,999 रुपये में उपलब्ध है.

दो ही चार्जर दो साल की लिमिटेड वारंटी के साथ आते हैं. ये सभी ऐमेजॉन, क्रोमा, Poorvika और दूसरे लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में उपलब्ध है. 


SanDisk Ixpand वायरलेस चार्जर सिंक के फीचर्स 


SanDisk Ixpand Wireless Charger Sync ऑटोमैटिकली फोटो और वीडियो बैकअप करने में मदद करता है. ये फुल रेज्योलूशन में फोटो और वीडियो को बैकअप करता है और डिवाइस पर स्पेस तो फ्री करता है. जैसे ही आप फोन को बेस पर रखते हैं चार्जर से बैकअप होने लगता है.

Advertisement

बैकअप के लिए वायरलेस कनेक्शन, Ixpand Wireless Charger ऐप, iOS 11 या एंड्रॉयड 5.0 या इससे ज्यादा वर्जन की जरूरत पड़ेगी. Ixpand Wireless Charger ऐप को ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

SanDisk Ixpand Wireless Charger Sync 10W तक पावर डिलवर कर सकता है. इसके साथ 1.8 मीटर का केबल भी बॉक्स में दिया जा रहा है.  

ये भी पढ़ें:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement