Samsung Galaxy M14 5G जल्द होगा लॉन्च, कम बजट में मिलेगा 5G फोन, इतना होगा दाम

Samsung Galaxy M14 5G Price: सैमसंग जल्द ही एक बजट 5G फोन भारत में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25W की चार्जिंग के साथ आएगी. फोन 17 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी फीचर्स.

Advertisement
Samsung Galaxy M14 5G जल्द होगा लॉन्च Samsung Galaxy M14 5G जल्द होगा लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

Samsung जल्द ही एक बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Samsung Galaxy M14 5G को टीज किया है, जो 17 अप्रैल को लॉन्च होगा. कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. माइक्रोसाइट के मुताबिक ये स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगा. 

इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी मिलेगी. स्मार्टफोन के दूसरे मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का कैमरा, 5nm का प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी मिलेगी. कंपनी इसे दूसरे मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट की डिटेल्स. 

Advertisement

Samsung Galaxy M14 5G कब होगा भारत में लॉन्च 

सैमसंग का ये स्मार्टफोन बजट 5G सेगमेंट में नई एंट्री होगी. हैंडसेट 17 अप्रैल की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. ब्रांड ने इसकी कीमत टीज की है, जो 14 हजार रुपये से कम होगी. कयास हैं कि कंपनी इस फोन को 13,499 या 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. सैमसंग इसे सिल्वर, ब्लू और डार्क ब्लू कलर में लॉन्च कर सकती है. 

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

कंपनी ने इसकी माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. हालांकि, ये फोन दूसरे मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है. ऐसे में इसके फीचर्स की जानकारी पहले से मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.6-inch का IPS LCD Infinity-U डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. 

फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर मिलेगा, जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो SD कार्ड का ऑप्शन भी मिलेगा. फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करेगा. इसमें 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. 

Advertisement

फ्रंट में कंपनी 13MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement