Samsung जल्द ही एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अपकमिंग Galaxy F70 सीरीज को टीज किया है. ये सीरीज मिड रेंज फोन्स और अफोर्डेबल फोन्स पर फोकस करेगी. कंपनी का कहना है कि नई सीरीज को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
फोन में कैमरा पर फोकस होगा. साथ ही ब्रांड परफॉर्मेंस और कंटेंट क्रिएशन को भी ध्यान में रखेगा. इस सीरीज में कंपनी कई फोन्स को लॉन्च करने वाली है, जो आने वाले दिनों रिलीज होंगे. आइए जानते हैं अपकमिंग फोन की खास बातें.
सैमसंग की मानें, तो Galaxy F70 सीरीज में कैमरा पर फोकस होगा. ब्रांड ने टीजर में भी कैमरा पर फोकस रखा है. इसके जरिए कंपनी युवाओं को टार्गेट करना चाहती है. हालांकि, इसके कैमरा कॉन्फिग्रेशन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी इस फोन में कैमरा को लेकर नए फीचर्स भी दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung लाया 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, 2031 तक मिलता रहेगा अपडेट
ब्रांड का कहना है कि उनका उद्देश्य कंज्यूमर्स को मोमेंट्स कैप्चर करने और मूड्स को एक्सप्रेस करने में मदद करना है. हालांकि, इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है. इस सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी 2 फरवरी को रिलीज करेगी. इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: आपकी फोन स्क्रीन में नहीं कर पाएगा कोई तांक-झांक, Samsung ला रहा अनोखी स्क्रीन वाला फोन
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस सीरीज में कई फोन्स लॉन्च होंगे. ये सीरीज 30 हजार रुपये से कम बजट में फोन्स को लॉन्च करेगी. इसमें एक फोन फरवरी में लॉन्च होगा जिसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये होगी. वहीं दूसरे डिवाइसेस 30 हजार रुपये से कम में लॉन्च होंगे. कुल मिलाकर इस सीरीज में ब्रांड 10 हजार से 30 हजार रुपये के बीच में फोन्स को लॉन्च करेगा.
aajtak.in