Reliance Jio के प्लान्स कल यानी 1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे. इससे पहले Airtel और Vodafone Idea के प्लान्स महंगे हो चुके हैं. ऐसे में Reliance Jio के कस्टमर्स के पास सस्ते में प्लान लेने का आज आखिरी मौका है.
आप आज Reliance Jio नंबर को रिचार्ज करके पैसे बचा सकते हैं. रिचार्ज अमाउंट के अनुसार आप 16 रुपये से लेकर 480 रुपये तक बचा सकते हैं.
कल से JioPhone प्लान भी महंगा होने वाला है. इसके 75 रुपये वाले प्लान की कीमत कल से 91 रुपये हो जाएगी. 129 रुपये वाला अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान कल से 155 रुपये का पड़ेगा. Jio के 149 रुपये वाले प्लान की कीमत 170 रुपये हो जाएगी.
कंपनी का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 239 का पड़ेगा. 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत भी बढ़ाकर 299 रुपये कल से हो जाएगी. अगर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की बात करें तो 399 रुपये वाले प्लान की कीमत 479 रुपये हो जाएगी. इसी तरह बाकी के प्लान्स भी महंगे हो जाएंगे.
ऐसे में अगर आप महंगाई के झटके से बचना चाहते हैं तो आप 84 दिन या सालभर वाले प्लान्स को आज सस्ते में ले सकते हैं. इसके लिए आज ही आपको लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा. आप अगर साल भर वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आप 2399 रुपये का प्लान ले सकते हैं.
इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ डेली 2GB डेटा और रोज 100SMS के बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 2879 रुपये हो जाएगी. अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है तो आप 1299 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. इस प्लान की कीमत कल से 1559 रुपये हो जाएगी.
aajtak.in