Realme Techlife की सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 12 दिन तक चलने का दावा, जानें कीमत

Realme Techlife Watch SZ100 कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. इसको लेकर कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 12 दिन तक साथ निभाती है.

Advertisement
Realme Techlife Watch SZ100 Realme Techlife Watch SZ100

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 22 मई को बिक्री के लिए होगी उपलब्ध ये वॉच
  • दिए गए हैं कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स

Realme ने अपनी नई स्मार्टवॉच Realme Techlife Watch SZ100 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच को लेकर दावा किया गया है कि इसमें 12-दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें 1.69-इंच की HD Colour डिस्प्ले दिया गया है. ये स्किन टेम्परेचर मॉनिटर फीचर के साथ आती है.  

Realme Techlife Watch SZ100 में 24 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें 110 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच Realme Techlife Watch SW100 का सक्सेसर है. इसके साथ कंपनी ने Realme Narzo 50 series को भी लॉन्च किया था. 

Advertisement

Realme Techlife Watch SZ100 की कीमत और उपलब्धता

Realme Techlife Watch SZ100 को भारत में 2,499 रुपये में पेश किया गया है. ये स्मार्टवॉच Lake Blue और Magic Grey कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी सेल भारत में 22 मई को दोपहर 12 बजे से Realme.com पर की जाएगी. 

Realme Techlife Watch SZ100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Realme Techlife Watch SZ100 में 1.69-इंच की HD स्क्रीन दी गई है. इसकी स्क्रीन 530 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इस राइट एज में एक फिजिकल बटन भी दिया गया है. ये स्मार्टवॉच मैटेलिक फिनिशन के साथ आती है. 

ये भी पढ़ें:- Dizo के नए वायरलेस ईयरफोन्स 30 घंटे की बैटरी और फास्ट चार्ज के साथ लॉन्च, पहली सेल में मिलेगा डिस्काउंट

Realme Techlife Watch SZ100 में 110 से ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं. इसमें से कई को कस्टमाइज किया जा सकता है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, हार्ट रेट ट्रैकर, स्किन टेम्परेचर मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

इस स्मार्टवॉच में फुटबॉल, हाइकिंग, योग, बास्केटबॉल जैसे 24 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. Realme Techlife में वेदर फॉरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल, फोटो कंट्रोल, स्टॉपवॉच, फ्लैशलाइट, अलार्म जैसे कई और फीचर्स भी दिए गए हैं. 


कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 12 दिन तक साथ निभाती है. इसमें वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement