फोन नंबर से लोगों की लोकेशन बता रही है ये वेबसाइट? पर्सनल डेटा भी कर रही लीक

जहां एक तरफ लोगों को संचार साथी से जासूसी का डर सता रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी वेबसाइट है, जो लोगों का पर्सनल डेटा लीक कर रही है. ProxyEarth नाम की एक वेबसाइट सिर्फ फोन नंबर एंटर करने से लोगों की लोकेशन और कई दूसरी पर्सनल डिटेल्स बता रही है. ये किसी यूजर की प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा खतरा है.

Advertisement
मोबाइल नंबर डालते ही निजी जानकारी बताने वाली वेबसाइट का पर्दाफाश हुआ (Photo: ITG) मोबाइल नंबर डालते ही निजी जानकारी बताने वाली वेबसाइट का पर्दाफाश हुआ (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

एक फोन नंबर से किसी को क्या पता चलेगा? अगर आप भी यही सोचते हैं, तो आपको एक वेबसाइट चौंका सकती है. ProxyEarth नाम की ये वेबसाइट सिर्फ किसी फोन नंबर की मदद से उस यूजर की लोकेशन और दूसरी पर्सनल इंफॉर्मेशन की जानकारी दे सकती है. शायद आपने पहले इस वेबसाइट के बारे में नहीं सुना होगा.

ये वेबसाइट सिर्फ एक नंबर डालने से किसी यूजर का नाम, ईमेल, ऐड्रेस और दूसरी पर्सनल डिटेल्स बताती है. यहां तक की ये वेबसाइट किसी यूजर की लोकेशन तक बताने का दावा करती है. हालांकि, हमने जब अपना नंबर डालकर लोकेशन पता करने की कोशिश की, तो वेबसाइट के डेटा बेस में कोई नहीं जानकारी नहीं थी. 

Advertisement

कौन चला रहा है ये वेबसाइट?

कुछ दिनों पहले ही इस वेबसाइट की जानकारी सामने आई है. हमने पहले भी इसके बारे में जानकारी दी है. हालांकि, ये वेबसाइट अभी भी लाइव है और इसे एक्सेस किया जा सकता है. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सिर्फ फोन नंबर एंटर करना है. ये आपको उससे जुड़ी तमाम डिटेल्स मुहैया कराती है. हालांकि, इससे आपको सभी नंबर्स का डेटा नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें: 'मैंने कुछ गलत नहीं किया...', मिलिए दूसरों का निजी डेटा सार्वजनिक करने वाली वेबसाइट चलाने वाले शख्स से

कई बार ये डेटा पुराना होता है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस वेबसाइट को आपका और हमारा डेटा कहा से मिल रहा है. इस बारे में जब आजतक फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की, तो पाया था कि इसके पीछे राकेश नाम का शख्स है. ये उसका असली नाम है या नकली, ये नहीं बताया जा सकता है. 

Advertisement

कहां से वेबसाइट पर आता है ये डेटा?

राकेश के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट हैं, जिसमें उसने कई तरह की ट्रिक्स बताई हैं. राकेश ने हमें बताया कि उसने कुछ गलत नहीं किया है. क्योंकि उसने कोई डेटा लीक नहीं किया है, बल्कि अलग-अलग समय पर लीक हुए डेटा को इकट्ठा किया है. इन्हीं डेटा की मदद से ProxyEarth लोगों की पर्सनल जानकारी बता रही है. 

यह भी पढ़ें: क्यों इतना कमजोर है मॉडर्न इंटरनेट? एक छोटी गलती और ठप पड़ जाती हैं दुनिया भर की वेबसाइट्स, अरबों का नुकसान

राकेश ने जो बताया वो तो उसकी कहानी है. हालांकि, इस वेबसाइट पर सभी नंबर्स की जानकारी नहीं मिलती है. वहीं कुछ नंबर्स की जानकारी गलत भी आती है. यानी ये वेबसाइट पूरी तरह से काम नहीं करती है. राकेश का कहना है कि इस वेबसाइट के जरिए वो सिर्फ लोगों का ध्यान खींचना चाहता है और उसका मकदस दूसरे प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement