सावधान! फोन में भूलकर भी ना करें ये ऐप इंस्टॉल, Perplexity CEO अरविंद श्रीनिवास ने दी वॉर्निंग

Perplexity CEO अरविंद श्रीनिवास ने आईफोन यूजर्स के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी है. उन्होंने पोस्ट करके बताया कि Comet के फेक ऐप से दूर रहें, जो एक स्पैम है. अभी कंपनी का iOS के लिए कोई ऐप मौजूद नहीं है. एंड्रॉयड पर ये ऐप पहले से मौजूद हैं और कंपनी iOS के लिए वर्जन तैयार कर रही है. इस ऐप का मुकाबला Safari से होगा.

Advertisement
Perplexity CEO अरविंद श्रीनिवास ने फेक ऐप से सावधान रहने को कहा. (File Photo) Perplexity CEO अरविंद श्रीनिवास ने फेक ऐप से सावधान रहने को कहा. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

Perplexity CEO अरविंद श्रीनिवास ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. श्रीनिवास ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एक फेक ऐप से दूर रहने का कहा. फेक ऐप की वजह से आपका स्मार्टफोन में सेंधमारी की जा सकती है. ये आपका बैंक खाता तक खाली कर सकते हैं. 

पोस्ट में अरविंद श्रीनिवास ने लिखा, iOS के ऐप स्टोर पर अभी मौजूद Comet App फेक और स्पैम है. यह ऐप Perplexity की तरफ से नहीं है. जब AI स्टार्टअप इस ऐप को जारी करेगा या प्री रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोवाइड कराएगा तो आपको सीधी जानकारी दी जाएगी.    

Advertisement

Comet को लेकर चर्चा 

अरविंद श्रीनिवास की तरफ से यह पोस्ट ऐसे समय सामने आया है, जब Perplexity के AI ब्राउजर Comet को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हैं.  Comet ऐप को लेकर अरविंद श्रीनिवास पहले ही टीज कर चुके हैं कि पहली बार Safari को असली टक्कर मिलेगी. सफारी असल में iPhone का ब्राउजर है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में आधी कीमत पर बिका ये स्मार्टफोन, अब ऑर्डर हो रहे कैंसिल

अरविंद श्रीनिवास का पोस्ट 

Comet के iOS वर्जन पर काम कर रही है कंपनी 

परप्लेक्सिटी ने इस महीने की शुरुआत में ही बताया था कि वह Comet के iOS वर्जन पर काम करता है. कंपनी ने बताया है कि यह ऐप पहले ही एंड्रॉयड पर सफल रह चुका है. 

यह भी पढ़ें: सबसे पतला और दुनिया का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें Galaxy Fold 7 का लॉन्ग टर्म रिव्यू 

Advertisement

Safari को देगा टक्कर 
 
Apple अपने आईफोन यूजर्स को Safari डिफॉल्ट इंस्टॉल करके देता है. हालांकि अरविंद श्रीनिवास का मानना है कि Comet ऐप आईफोन यूजर्स को एक नया ऑप्शन देगा. ये ऐप  ब्राउजिंग को स्मार्ट बनाता है, जिससे यूजर्स आसानी से और कम समय में सर्च रिजल्ट तक पहुंच जाते हैं. 

स्पैम ऐप्स से क्या नुकसान हैं

अरविंद श्रीनिवास ने बताया है कि यह स्पैम ऐप्स हैं. बता देते हैं कि स्पैम ऐप्स क्या होते हैं और उनके नुकसान क्या होते हैं? दरअसल, स्पैम ऐप्स असल में प्राइवेसी और मोबाइल डेटा के लिए खतरनाक होते हैं. ये बैंक खाते में सेंधमारी तक कर सकते हैं और OTP आदि को एक्सेस कर सकते हैं. इतना ही नहीं ये आपके फोन में मौजूद ऐप्स की लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड को भी चोरी कर सकते हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement