फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड के बाद OpenAI की बड़ी तैयारी, जल्द AI इमेज पर मिलेगा वॉटरमार्क

OpenAI से तैयार होने वाली इमेज को डाउनलोड करने पर एक वॉटरमार्क मिलेगा, जिससे पता लगाया जा सकेगा कि वह AI इमेज है. ये वॉटरमार्क फर्जीवाड़े को रोकने में मदद करेगा. यहां आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताते हैं.

Advertisement
ChatGPT जनरेटेड आधार कार्ड सैंपल ChatGPT जनरेटेड आधार कार्ड सैंपल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

OpenAI ने हाल ही में GPT 4o इमेज जनरेट टूल्स को लॉन्च किया था, जिसके बाद इस टूल ने Ghibli इमेज जनरेट करके तहलका मचा दिया था. इस ट्रेंड के बाद कुछ लोगों ने फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड भी तैयार किए, जो जाने-माने लोगों के नाम पर थे और उनकी फोटो भी वहां थी. इस तरह के फीचर्स का इस्तेमाल करके साइबर ठग लोगों को चूना लगा सकते हैं. 

Advertisement

अब OpenAI से तैयार होने वाली इमेज को डाउनलोड करने पर एक वॉटरमार्क मिलेगा, जिससे पता लगाया जा सकेगा कि वह AI इमेज है. जानकारी के मुताबिक, यह वॉटर मार्क सिर्फ फ्री वर्जन से जनरेट होने वाली इमेज पर मिलेगा. इसकी जानकारी इंडियाटुडे ने अपनी रिपोर्ट्स में दी. यह फीचर्स जल्द ही दस्तक दे सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसका कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

दो सप्ताह पहले लॉन्च हुआ नया इमेज जनरेटर 

OpenAI के ChatGPT के लिए कंपनी ने 4o Image Generation को करीब दो सप्ताह पहले लॉन्च किया था. उसके बाद से ही भारत समेत पूरी दुनिया में Ghibli images ट्रेंड करने लगी. 4o Image Generation की मदद से Ghibli image तैयार करने की सुविधा दी गई थी. 

Ghibli की वजह से सर्वर पर असर 

Advertisement

भारत समेत इस ट्रेंड को इतना ज्यादा पसंद किया गया है कि खुद कंपनी के CEO को कहना पड़ा कि Ghibli की वजह से उनके सर्वर पर बहुत ज्यादा लोड पड़ रहा है. ये जानकारी उन्होंने खुद X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके दी थी.  

AI बना दे रहा फेक कार्ड 

OpenAI के लेटेस्ट AI मॉडल GPT-4o जिसने हाल ही में इंटरनेट पर स्टूडियो Ghibli स्टाइल की तस्वीरों से तहलका मचाया. अब वह टूल असली जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और यहां तक कि वोटर आईडी कार्ड भी बना रहा है. 

तैयार कराए फर्जी डॉक्यूमेंट 

इंडिया टुडे ने GPT-4o की मदद से एक फर्जी आधार कार्ड बनाने को कहा, उसके बाद जो परिणाम सानने आए वे चौंकाने वाले थे. AI ने इतना असली जैसा डॉक्यूमेंट तैयार कर दिया, जो एकदम असली जैसा लगता था. हालांकि इसे कोई एक्सपर्ट ही पकड़ सकता था.

गौर करने वाली बात यह कि मामला सिर्फ आधार कार्ड तक नहीं रुका, इस AI ने फेक पैन कार्ड, फेक पासपोर्ट और फेक वोटर आइडी तक तैयार करके दिखाई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement