IT मंत्री अश्विनी वैष्णव और Sam Altman की हुई मुलाकात, क्या DeepSeek को पछाड़ देगा भारत का AI?

ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman बुधवार को भारत पहुंचे. इसके बाद उनकी मुलाकात भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई. दिल्ली में हुई मीटिंग में दोनों के बीच भारत में AI की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई. Sam Altman ने भारत और भारतीयों की तारीफ भी की. यहां किफायती AI टेक्नोलॉजी को लेकर भी चर्चा हुई.

Advertisement
Sam Altman ने भारत के IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात. Sam Altman ने भारत के IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman बुधवार को भारत में पहुंचे, इसके बाद नई दिल्ली में उनकी मुलाकात भारत सरकार में केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई. यहां दोनों के बीच भारत की महत्वकांक्षी परियोजना AI ईकोसिस्टम बनाने पर चर्चा हुई.

IT मंत्री ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके इस मुलाकात की जानकारी शेयर की. Sam Altman ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना भी की. अश्विनी वैष्णव पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि भारत भी खुद का AI मॉडल तैयार करने प्लानिंग कर रहा है. 

Advertisement

IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव बीते सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारत के AI मिशन के बारे में बता चुके हैं. मंत्री ने कहा है कि भारत खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर काम कर रहा है और ये 10 महीने में तैयार हो जाएगा.

भारत में AI Stack को तैयार करेंगे 

दोबारा बुधवार की मीटिंग पर लौटते हैं, Sam Altman के साथ आयोजित मीटिंग का उद्देश्य भारत के AI Stack को विकसित करने पर है, जिसमें GPUs, मॉडल और ऐप्स को तैयार करना शामिल हैं. इस चर्चा के बाद IT मिनिस्टर ने Sam Altman के सहयोग के बारे में बताया और कहा कि Sam Altman भारत के साथ पार्टनरशिप करने को तैयार हैं. 

भारत ने कम कीमत में हासिल किए बड़े मुकाम 

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की कम लागत वाले सफल प्रोजेक्ट के बारे में बताया. उन्होंने देश में कम लागत वाले अंतरिक्ष मिशन का जिक्र किया, जिसमें 2023 में चंद्रयान का भी जिक्र किया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस तरह के इनोवेशन की मदद से भारत अन्य देशों की तुलना में कम कीमत लागत से AI मॉडल तैयार करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ChatGPT और DeepSeek का इस्तेमाल ना करें कर्मचारी...', केंद्र सरकार ने दी चेतावनी

कई सेक्टर में यूजफुल साबित होगा 

मंत्री ने आगे कहा कि नई तकनीक का लाभ उठाकर कई नेशनल चैलेंज्स को सॉल्व किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने स्टार्टअप कम्युनिटी से भारत के AI भविष्य को आकार देने में भाग लेने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार अलग-अलग इंडस्ट्रीज AI इनोवेशन को प्रमोट करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

यह भी पढ़ें: DeepSeek ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट Janus-Pro, जानिए कैसे ऑटोमैटिक बनेंगी इमेज?

Sam Altman ने भारत और भारतीयों की तारीफ 

Sam Altman ने OpenAI के लिए भारत को जरूरी बताया और कहा कि भारत के पास ग्लोबल मार्कट में AI लीडर बनने का पावर है. उन्होंने आगे बताया कि भारत तेजी से AI टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करता है. बीते एक साल में भारत में OpenAI का यूजरबेस तीन गुना तक बढ़ गया है. उन्होंने भारत के AI सिस्टम बनाने के प्रयास की सराहना भी की.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement