कहीं फोन की सांसे ना रोक दें गलत मोबाइल कवर, कुछ दिनों में हो सकता है खराब

स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए बहुत से लोग उसपर कवर लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कवर डिवाइस की 'सांस' रोक सकते हैं. दरअसल, स्मार्टफोन का मैकेनिज्म जब काम करता है तो हीट जनरेट होती है. मोबाइल हीट को कम करने के लिए बैक पैनल और होल आदि का यूज होता है. अगर गलत कवर का यूज करेंगे तो यह कम नहीं होगी. आइए इसके नुकसान के बारे में जानते हैं.

Advertisement
स्मार्टफोन का गलत मोबाइल हीट ट्रैप कर देता है. (Photo: Unsplash.com) स्मार्टफोन का गलत मोबाइल हीट ट्रैप कर देता है. (Photo: Unsplash.com)

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

स्मार्टफोन आज के समय में एक जरूरी गैजेट है. इसकी मदद से कॉलिंग, गेमिंग, AI, फोटो और वीडियोग्राफी आदि का यूज करते हैं. इसको मूवी और OTT आदि देखने में यूज करते हैं. बहुत से लोग महंगे स्मार्टफोन खरीदते हैं और उस पर अट्रैक्टिव फोन कवर तक लगाते हैं.

आप जानते हैं कि फोन पर यूज होने वाला कवर आपके मोबाइल की 'सांसों' को रोक सकता है. इसके बाद स्मार्टफोन हैंग होना शुरू हो जाएगा, बैटरी खराब हो सकती है और उसमें कई प्रॉब्लम नजर आ सकती हैं. यहां तक कि मोबाइल में ब्लास्ट भी हो सकता है.  

Advertisement

फोन हीट कब जनरेट होती है 

सबसे पहले बात करते हैं कि मोबाइल के अंदर बैटरी, चिपसेट, एंटीना, डिस्प्ले और बहुत से हार्डवेयर पार्ट्स होते हैं. मोबाइल जब हैवी टास्क करता है तो पूरा मैकेनिज्म काम करता है. इसकी वजह से हीट भी जनरेट होती है. 

टेम्प्रेचर कंट्रोल करना जरूरी 

मोबाइल का मैकेनिज्म अपनी पूरी काबिलियत पर काम कर सके,उसके लिए उसका टेम्प्रेचर कंट्रोल रखना जरूरी होता है. इसके लिए कंपनियां फोन के टेम्प्रेचर को कंट्रोलन करने के लिए बैक पैनल, होल, फैन और कूलिंग चैम्बर का यूज करती हैं.  

गलत फोन कवर कूलिंग सिस्टम को बिगाड़ सकता है

स्मार्टफोन का गलत कवर कूलिंग सिस्टम को प्रभावित कर सकता है. साथ ही उसके होल आदि को बंद कर सकता है.
फोन को बेहतर ड्यूरेबिलिटी देने के लिए कई लोग मोटे और रग्ड कवर का यूज करते हैं. मोबाइल कवर की वजह से हीट ट्रैप हो जाती है. इससे मैकेनिज्म की स्पीड प्रभावित हो सकती है.

Advertisement

खराब हो जाएगी बैटरी 

स्मार्टफोन के अंदर हीट ट्रैप हो जाती है, जिसकी वजह से बैटरी पर कई नेगेटिव इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं. पहला बैटरी हेल्थ बिगड़ जाती है. बहुत ज्यादा हीट होने पर बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है. 

मोबाइल हीट जनरेट होने के बड़े कारण  

  • मोबाइल प्रोसेसर पर ज्यादा लोड.
  • फास्ट चार्जिंग या लंबे समय तक चार्जिंग पर लगाए रखना. 
  • कमजोर नेटवर्क सिग्नल की वजह से भी मोबाइल में हीट जनरेट होती है. 
  • मोबाइल डेटा या हॉटस्पॉट का लंबे समय तक इस्तेमाल करना. 
  • लगातार डेटा ट्रांसफर या प्रोसेस होने की स्थिति में भी मोबाइल गर्म हो जाता है. 
  • हाई ब्राइटनेस की वजह से भी मोबाइल स्क्रीन तेज गर्म हो जाती है. 
  • बैकग्राउंड ऐप्स की वजह से भी मोबाइल हीट जनरेट करते हैं. 
  • भारी या बंद मोबाइल कवर की वजह से भी फोन की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है. 

फोन की हीट कम करने के तरीके 

  • फास्ट चार्जिंग बंद करें या नॉर्मल चार्जर का यूज करें. 
  • बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करके रखें. 
  • स्मार्टफोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस कम रखें. 
  • गेमिंग या वीडियो एडिटिंग करते वक्त बीच-बीच में फोन को बंद करके रख दें. 
  • स्मार्टफोन पर भारी कवर की जगह हल्का कवर यूज़ करना चाहिए. 

सही कवर को चुनें 

Advertisement

स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा सही मोबाइल कवर का चुनाव करना होगा. इससे स्मार्टफोन की हीट बाहर निकलती रहेगी और मोबाइल का टेम्प्रेचर कंट्रोल रहेगा.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement