भारतीय स्मार्टफ़ोन मेकर Micromax एक बार फिर से मार्केट में वापसी करने की तैयारी में है. कंपनी In सीरीज़ के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी.
Micromax के नए स्मार्टफोन्स 3 नवंबर को लॉन्च किए जाएंगे. रिपोर्ट है कि इस दिन एक से ज़्यादा हैंडसेट लॉन्च किए जा सकते हैं. कंपनी ने नए स्मार्टफ़ोन का टीज़र जारी कर दिया है.
Micromax ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक शॉर्ट वीडियो है जिसमें कंपनी के नए फ़ोन की एक झलक मिल रही है. 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा.
इस वीडियो में स्मार्टफ़ोन का रियर पैनल देखा जा सकता है. देख कर लगता है कि कंपनी ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ नया फ़ोन लॉन्च कर सकती है.
ये भी साफ़ हो चुका है कि Micromax के आने वाले स्मार्टफोन्स में Qualcomm के बजाए MediaTek प्रोसेसर यूज किए जाएँगे. कंपनी MediaTek Helio G35 और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दे सकती है.
माइक्रोमैक्स द्वारा जारी किए गए इस टीज़र में X Factor का ज़िक्र है. टीज़र देख कर लगता है फ़ोन के बैक पर ग X शेप्ड ग्रेडिएंट फ़िनिश दिया जा सकता है. पहले भी इस डिज़ाइन के फ़ोन मार्केट में आ चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक़ Micromax एक फ़ोन तीन रियर कैमरा और दूसरा फ़ोन दो रियर कैमरे के साथ लॉन्च कर सकता है. स्मार्टफोन्स की क़ीमत 7,000 रुपये से 25,000 रुपये के अंदर हो सकती है.
2014 से माइक्रोमैक्स स्मार्टफ़ोन मार्केट से बाहर है. अब कंपनी के फाउंडर ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि चीन ने बॉर्डर पर जो किया है वो ठीक नहीं है. इसलिए मार्केट में वापसी कर रहे हैं.
अब ये देखना दिलचस्प है कि एक समय में भारतीय मार्केट में टॉप में रही कंपनी अब क्या नया करती है और कैसे एक बार फिर से भारत में अपना पाँव जमाती है.
aajtak.in