अब भारत में भी मिलेगा Facebook का ये हाईटेक AI चश्मा, इसमें है कैमरा, स्पीकर और माइक, जल्द होगी लॉन्चिंग

Meta Ray-Ban smart glasses को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब ये हाईटेक AI ग्लासेस जल्द ही भारत में भी दस्तक देने जा रहा है, ये जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म कर दी है. अमेरिका समेत कई देशों में ये ग्लासेस पहले से सेल किए जाते हैं. इसमें कैमरा, स्पीकर्स और AI जैसे कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
Meta Ray-Ban smart glasses Meta Ray-Ban smart glasses

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta की तरफ से बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने बताया है कि भारत में जल्द ही Ray-Ban Meta AI पावर्ड Glasses लॉन्च होंगे. क्लासिक Ray-Ban स्टाइल में आने वाला ये चश्मा कई हाईटेक फीचर्स के साथ आता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया है.

बताते चलें कि इस हैंडसेट को सबसे पहले सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्ट ग्लासेस में बेहतर डिजाइन, शानदार साउंड क्वालिटी और बड़ा ऐप सपोर्ट देखने को मिलता है. .

Advertisement

Ray-Ban Meta Glasses के फीचर

Ray-Ban Meta AI पावर्ड ग्लासेस की मदद से यूजर्स हैंड्स फ्री तरीके से रियल टाइम कॉल को रिसीव कर सकते हैं और कुछ जरूरी जानकारी पर जवाब भी दे सकते हैं. यहां ग्लासेस की मदद से आसानी से म्यूजिक सुन सकेंगे, भले ही उनका स्मार्टफोन पॉकेट के अंदर रखा हो. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा

मिलता है कैमरा 

Ray-Ban Meta ग्लासेस के अंदर यूजर्स को 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. इसकी मदद से हाई रेजोल्यूशन वाली इमेज और फोटो को कैप्चर किया जा सकता है. यहां आप वॉयस कमांड की मदद से या टचपैड की मदद से भी फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. 

बेहतर ऑडियो और वॉयस कमांड के लिए पांच माइक 

Advertisement

Ray-Ban Meta ग्लासेस के अंदर पांच माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर ऑडियो और ANC के साथ काम करते हैं. इसकी मदद से आप कॉलिंग, म्यूजिक, पॉडकास्ट आदि का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. 

मिलता है Meta AI का सपोर्ट 

Ray-Ban Meta ग्लासेस में यूजर्स को वॉयस एक्टीवेटेड असिस्टेंट की सुविधा मिलती है, जिसमें 'हे मेटा' कहकर एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके हैंड्स फ्री सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. इसकी मदद से आप मैसेज भेज सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi स्मार्टफोन सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

कैसी है परफोर्मेंस 

Ray-Ban Meta ग्लासेस में Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 प्रोसेसर का यूज किया है. इसकी मदद से यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है. इसकी मदद से जल्दी फोटो क्लिक कर सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं. यह स्लिम चार्जिंग केस के साथ आता है.

कनेक्टिविटी के लिए दिए हैं ये ऑप्शन 

Ray-Ban Meta ग्लासेस में  कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है. यह Meta View App के साथ कंपेटेबिलिटी मिलती है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement