AI ने कई लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है, यहां तक की कई यूजर्स तो AI से अपनी प्रॉब्लम के सॉल्यूशन तक मांग लेते हैं. कई बार ये सवाल सीक्रेट होते हैं, जिनके लीक होने पर यूजर्स को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. इस तरह की प्रॉब्लम से बचाने के लिए Meta ने एक नए फीचर को शामिल किया है.
Meta AI App के अंदर यूजर्स को पॉपअप के रूप में वॉर्निंग मिलेगी, जो बताएगा कि उनका वह प्रोम्प्ट पब्लिक होने जा रहा है, जिसे यूजर्स चाहें तो रोक भी सकते हैं.
AI से पूछा गया सवाल प्राइवेट रहता है?
यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि बहुत से लोगों को लगता है कि AI से पूछा गया सवाल प्राइवेट रहता है, लेकिन आपको बता देते हैं कि यह कई बार पब्लिक भी हो सकता है. ऐसे में आपके कई सीक्रेट और पर्सनल सवाल लोगों के सामने आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन
Meta AI App की डिस्कवरी फीड ऐसे सवालों और प्रोम्प्ट से भरी हुई है
बता देते हैं कि Meta AI App के अंदर डिस्कवरी फीड है. यह फीड उन लोगों के प्रोम्प्ट और इंट्रैक्शन से भरी पड़ी है, जिनको लोगों ने कभी ChatBot से पूछा दिया था.
सेंसटिव और सीक्रेट्स भी मौजूद होते हैं
इन प्रोम्प्टस में कई सेंसटिव और सीक्रटेस भी थे, जिनके सामने आने पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. कई लोगों ने AI से ब्रेकअप के बाद की सिचुएशन को भी हैंडल करने की तरीके बारे में पूछा, जो लीक हो गईं.
यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Meta AI ने एक नए फीचर को शामिल किया
अब इस तरह की परेशानी से यूजर्स को बचाने के लिए Meta AI ने एक नए फीचर को शामिल किया है, जो वॉर्निंग अलर्ट के रूप में काम करेगा. जैसे ही यूजर्स Share नाम के बटन मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स को Post to feed का ऑप्शन मिलेगा, जो स्क्रीन पर नीचे की तरफ होगा. यहां वॉर्निंग भी लिखी मिलेगी कि आपका यह प्रोम्प्ट फीड में सभी को दिखाई देगा. पर्सनल और सेंसटिव डिटेल्स को यहां शेयर करने से बचना चाहिए.
aajtak.in