Mark Zuckerberg की बड़ी तैयारी, 20 जून को होगा ऐलान, आ रहे न्यू Meta Smart Glasses

Mark Zuckerberg अब एक और नए स्मार्ट ग्लासेस को लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके लिए कंपनी ने नई कंपनी के साथ साझेदारी की है. यह नई कंपनी Oakley है. Oakley ने Instagram पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें Oakley और Meta के लोगो का इस्तेमाल किया जा चुका है. इस वीडियो को Meta ने भी रिशेयर किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
Representational image: Oakley Sphaera Representational image: Oakley Sphaera

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

स्मार्ट ग्लास की दुनिया बड़ी ही मजेदार होती जा रही है. पहले यह देखने में बोरिंग और थोड़े अजीब लगते थे, अब Meta Ray Ban Glasses को देखकर आप ये बिलकुल भी नहीं कह सकते हैं. अब Meta इसको और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने की दिशा में काम कर रही है. दरअसल, Meta ने इसके लिए Oakley नाम कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है, इसको लेकर बड़ा खुलासा 20 जून को हो सकता है. 

Advertisement

Instagram पर एक न्यू हैंडल सामने आया है, जिसका नाम @oakleymeta है. उसने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक न्यू डेट 20 जून का ऐलान किया था. अब इंतजार 20 जून का है और देखना होगा कि Meta और oakley क्या ऐलान कर सकते हैं. 

Ray-Ban जैसी पार्टनरशिप 

टीजर वीडियो का अंत Oakley और Meta के लोगो के साथ होता है, जो एक साथ दिखाई देते हैं. यह काफी कुछ आपको Meta की Ray-Ban के साथ की गई पार्टनरशिप की याद दिला सकता है. इस वीडियो को Meta ने भी शेयर किया है. 

Meta ने रिशेयर किया वीडियो 

यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

देखने को मिलेगा एकदम न्यू डिजाइन 

पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस अपकमिंग स्मार्ट ग्लासेस में Oakley का  Sphaera Design देखने को मिल सकता है. इस डिजाइन के अंदर सेंटर पर कैमरा लेंस दिया जा सकता है, जो Meta Ray-Ban वर्जन से काफी अलग होगा. यह डिजाइन एथलीट के काम आ सकता है, जिनको किसी एक काम पर फोकस करना होता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

GoPro कैमरा से हो सकती है टक्कर 

ये ग्लासेस खासतौर से साइकलिस्ट और बाइकर्स के काम आ सकते हैं. Meta Oakley ग्लासेस की टक्कर GoPro कैमरा से हो सकती है. इसमें यूजर्स को कई अच्छे फीचर्स और रिकॉर्डिंग आदि के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Oakley और Ray-Ban की पेरेंट कंपनी एक ही है, जिसका नाम EssilorLuxottica है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement