HMD और Lava फोन पर फ्री में देख सकेंगे 'TV चैनल', नहीं पड़ेगी इंटरनेट या सब्सक्रिप्शन की जरूरत

What Is D2M Technology: देसी ब्रांड लावा और HMD Global जल्द ही D2M टेक्नोलॉजी वाले फीचर फोन्स को लॉन्च करने वाले हैं. इन फोन्स की मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के 'टीवी चैनल' देख सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. इस सुविधा के साथ दोनों ही कंपनियां फीचर फोन्स को जल्द लॉन्च कर सकती हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
HMD 130 Music (प्रतीकात्मक तस्वीर) HMD 130 Music (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

HMD और Lava दोनों ही ऐसे फोन लेकर आएंगे, जिसमें बिना इंटरनेट या Wi-Fi के आप टीवी चैनल्स देख सकेंगे. इस डिवाइस को WAVES 2025 में दिखाया जाएगा, जो 1 मई से 4 मई के बीच मुंबई में हो रहा है. इन दोनों ही ब्रांड्स के फोन्स पर डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस मिलेगी. 

इस टेक्नोलॉजी की वजह से फोन पर सीधे सिग्नल आएंगे, जिससे मल्टीमीडिया कंटेंट को स्ट्रीम किया जा सकेगा. इसके लिए किसी सेल्यूलर कनेक्शन या इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. लावा के फोन्स में अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी (UHF) अंटीना मिलेगा, जो सीधे इन टीवी सिग्नल्स को रिसीव कर सकेगा. 

Advertisement

क्या फीचर्स हो सकते हैं?

Lava और HMD के फीचर फोन्स में SL3000 चिप मिलेगा, जिसे Saankhya लैब ने तैयार किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो लावा ने कन्फर्म किया है कि इन हैंडसेट्स को Tejas नेटवर्क के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इनमें MediaTek MT6261 प्रोसेसर मिलेगा. हैंडसेट 2200mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 2.8-inch की स्क्रीन मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Nokia Lumia जैसा डिजाइन, जल्द लॉन्च होगा HMD Skyline का सक्सेसर

क्या है D2M टेक्नोलॉजी और कैसे करती है काम? 

YouTube, Netflix या किसी दूसरे OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. बिना इंटरनेट के आप इन प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस नहीं कर सकते हैं. वहीं D2M यानी डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस के साथ ऐसा नहीं है. इस सर्विस के तहत किसी डिवाइस पर सीधे ब्रॉडकास्ट सिग्नल को भेजा जा सकता है. 

Advertisement

यानी आपके फोन पर ब्रॉडकास्टर सिग्नल भेजकर किसी चैनल को दिखा सकता है या मल्टीमीडिया कंटेंट को स्ट्रीम कर सकता है. इसके लिए आपको एक्टिव इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. ये टेक्नोलॉजी पूरी तरह से FM रेडियो की तरह काम करेगी, जिसका इस्तेमाल आप अपने फोन या कार किसी में भी कर सकते हैं. इसमें अंतर सिर्फ इतना होगा कि रेडियो पर आपको ऑडियो कंटेंट मिलता है, जबकि इस पर आपको वीडियो कंटेंट भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: HMD ने लॉन्च किए दो फोन्स, म्यूजिक लवर्स को किया टार्गेट, 1899 रुपये है शुरुआती कीमत

इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ मल्टीमीडिया कंटेंट दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा. इसका इस्तेमाल इमरजेंसी में किसी मैसेज को भेजने के लिए भी किया जा सकेगा. D2M टेक्नोलॉजी को पिछले काफी समय से टेस्ट किया जा रहा था. इस टेक्नोलॉजी को सस्ते फोन्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement