Jio दे रहा कमाल के ऑफर, 15 रुपये में करें रिचार्ज, मिलेगा इतने GB डेटा

Jio Data Recharge: जियो कई तरह के प्लान ऑफर करता है. ऐसा ही एक रिचार्ज प्लान डेटा वाउचर के रूप में आता है. इसमें आपको सिर्फ डेटा ही मिलता है और इस डेटा को आप अपने एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं जियो के पोर्टफोलियो में क्या कुछ मिलेगा.

Advertisement
Jio Jio

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • Jio के डेटा वाउचर की शुरुआत 15 रुपये से होती है
  • एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक यूज कर सकते हैं डेटा
  • डेटा ऐड-ऑन का ऑप्शन भी कर सकते हैं यूज

Jio देश का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा यूजर बेस वाला टेलीकॉम ऑपरेटर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सस्ते महंगे कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं. अगर आप एक प्रीपेड यूजर हैं, तो जियो के प्लान्स और उनकी कैटेगरी से रू-ब-रू होंगे. कंपनी के पोर्टफोलियो में जियो फोन और सामान्य यूजर्स के अलग-अलग तरह के प्लान आते हैं.

अगर आपने पहले से कोई रिचार्ज प्लान ले रखा और डेटा खत्म हो गया है, तो आप डेटा वाउचर खरीद सकते हैं. डेटा वाउचर में आपको सिर्फ डेटा मिलेगा, जो बिना किसी वैलिडिटी के साथ आता है.

Advertisement

इस डेटा की वैलिडिटी उतनी ही होगी, जितनी आपके एक्टिव प्लान की होगी. अगर आप एक डेटा वाउचर खरीदना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत 15 रुपये से होती है. आइए जानते हैं जियो के डेटा वाउचर्स की डिटेल्स. 

Jio Data Voucher

जियो यूजर्स को 1GB डेटा के लिए 15 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें यूजर्स को एक्टिव प्लान्स जितनी वैलिडिटी मिलती है. यानी आप इस 1GB डेटा को अपने एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक यूज कर सकते हैं. इसी तरह से कंपनी 2GB डेटा 25 रुपये में दे रही है.

वहीं 6GB डेटा के लिए यूजर्स को 61 रुयपे खर्च करने होंगे, बजकि 12GB डेटा की कीमत 121 रुपये है. इन सभी डेटा वाउचर में यूजर्स को हाई स्पीड डेटा मिलेगा. लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. 

Advertisement

डेटा ऐड-ऑन का भी है ऑप्शन 

अगर आप डेटा ऐड ऑन खरीदना चाहते हैं, इसके लिए अलग प्लान्स हैं. इसकी कीमत 181 रुपये से होती है. 181 रुपये में कंपनी 30 दिनों के लिए 30GB डेटा दे रही है. वहीं 241 रुपये में 30 दिनों के लिए 40GB डेटा मिलेगा.

50GB डेटा 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 301 रुपये में मिल रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार वाला जियो का डेटा ऐड ऑन प्लान 555 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को 55 दिनों के लिए 55GB डेटा मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement