Twitter के बाद क्यों कोई सफल ऐप नहीं बना पा रहे Jack Dorsey? 4 प्वाइंट्स में समझें पूरी बात

Jack Dorsey ने हाल ही में Sun Day नाम का ऐप नया ऐप लॉन्च किया है. इससे पहले वे एक मैसेजिंग और उससे पहले BlueSky को अनवील कर चुके हैं. Twitter के बाद से अब तक वे कोई ऐसा ऐप तैयार नहीं कर पाए हैं, जो Twitter की तरह पॉपुलैरिटी हासिल कर चुका है. आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी...

Advertisement
Twitter के को-फाउंडर और पूर्व CEO Jack Dorsey. (File Photo: AFP) Twitter के को-फाउंडर और पूर्व CEO Jack Dorsey. (File Photo: AFP)

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

Jack Dorsey और उनके साथियों ने मिलकर साल 2006 में Twitter को लॉन्च किया था और वक्त के साथ वह प्लेटफॉर्म पॉपुलर हुआ. इसके बाद साल 2022 के अक्टूबर महीने में 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 3,77,810 करोड़ रुपये) देकर Elon Musk ने इस प्लेटफॉर्म को एक्ववायर कर लिया और अब इस प्लेटफॉर्म का नाम X किया जा चुका है.  

Advertisement

यहां बात X प्लेटफॉर्म की नहीं बल्कि Jack Dorsey की करते हैं, जिन्होंने Twitter छोड़ने के बाद कई ऐप्स लॉन्च किए, लेकिन वह उस सफलता को नहीं छू सके जो उन्हें Twitter ने दिलाई. आइए यहां जानते हैं कि जैक डोर्सी और Twitter को लॉन्च करने की टाइमिंग की कहानी. 

Jack Dorsey 2022 के बाद कई ऐप लॉन्च कर चुके हैं 

Jack Dorsey साल 2022 के बाद से अब तक करीब तीन बड़े ऐप्स को लॉन्च कर चुके हैं, जिसमें एक Sun Day इस सप्ताह ही लॉन्च किया है. अब सवाल आता है कि आखिर उनका कोई भी ऐप Twitter की तरफ सफलता के शिखर पर क्यों नहीं पहुंच पा रहा है. आइए इस कहानी को 5 प्वाइंट्स में समझते हैं...

यह भी पढ़ें: इंड‍ियन कंपनी NxtQuantum लाई 5K में AI स्मार्टफोन तो 8K में 50MP कैमरा वाला फोन, जानें क्या है इनमें खास

Advertisement

Twitter की टाइमिंग 

Twitter को साल 2006 में लॉन्च किया गया था, जब दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इवोल्व हो रहे थे. इसका फायदा Twitter को भी मिला. यह एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म था, जहां लिमिटेड शब्दों के अंदर पोस्ट लिखा जाता था और उसे पोस्ट किया जाता था. 

Jack Dorsey ने अब तक इन ऐप्स को बनाया है.
App/Service     कब हुआ लॉन्च  क्यो देते हैं सुविधा?
Twitter     2006 माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
Square Wallet  2011     मोबाइल वॉलेट की सुविधा
Square Register 2011 Merchant point‑of‑sale ऐप
Cash App  2013 Peer‑to‑peer पेमेंट एंड फाइनेंस टूल्स 
Bluesky 2023 डिसेंट्रीलाइज्ड सोशल नेटवर्किंग
Bitchat     2025 Encrypted ब्लूटूथ मैसेंजर 
Sun Day 2025 UV एक्सपोजर/vitamin D ट्रैकर

अब मार्केट में ढेरों प्लेयर्स मौजूद हैं 

Twitter को जब लॉन्च किया गया था, उस दौरान बहुत ही लिमिटेड सोशल मीडिया प्लेयर्स मार्केट में मौजूद थे. अब मार्केट में ढेरों प्लेयर्स मौजूद हैं, जो माइक्रोब्लॉगिंग या Twitter जैसे ऐप की सुविधा देते हैं. इसमें Twitter समेत कई नाम शामिल हैं, जिसमें Threads, Bluesky, Mastodon आदि के नाम हैं. 

यह भी पढ़ें: Galaxy Fold 7, Flip 7 First Impressions: कैसे हैं सैमसंग के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स? 

Bluesky को भी कर चुके हैं पेश 

Advertisement

Jack Dorsey ने Twitter से बाहर निकलने के बाद Bluesky को पेश किया, जिसे डिसेंट्रीलाइज्ड सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. इस ऐप को लेकर ढेरों कयास लगाए गए और कहा कि यह Twitter के राइवल के रूप में उभरेगा, लेकिन ये ऐप ऐसा नहीं पाया और यह उम्मीद के मुताबिक सक्सेस नहीं हो पाया. 

डिसेंट्रीलाइज्ड और फ्री स्पीच 

Twitter अपनी पॉलिसी को लेकर कई बार चर्चा में रहा. जैक डोर्सी के हमेशा डिसेंट्रीलाइज्ड और फ्री स्पीच का सपोर्ट करते हैं. हालांकि वह कई लोगों के अकाउंट तक ब्लॉक कर चुके थे, जिसकी वजह से भी यह प्लेटफॉर्म काफी विवादों में भी रहा. 

BlueSky App में भी जैक डोर्सी ने अपनी इसी फिलोस्पी को फॉलो किया, लेकिन यह बाद में कम लोगों को पसंद आया. इसके बाद BlueSky App को पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई. बहुत से यूजर्स अभी भी डिसेंट्रीलाइजेशन की परवाह नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement