बेटिंग ऐप्स और फर्जी लोन Ads पर लगेगी रोक, सरकार ने दिए तुरंत हटाने के आदेश

Loan app ban: फर्जी लोन ऐप्स पर लगाम लागने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने फर्जी लोन ऐप्स और बेटिंग ऐप्स के ऐड्स पर भी रोक लगाने की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही सरकार ने RBI से एक नया KYC सिस्टम तैयार करने के लिए कहा है. इस सिस्टम को नो योर डिजिटल फाइनेंस ऐप का नाम दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
अवैध लोन ऐप और बेटिंग ऐप्स के ऐड्स होंगे रिमूव अवैध लोन ऐप और बेटिंग ऐप्स के ऐड्स होंगे रिमूव

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

फर्जी लोन ऐप्स और सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. इन ऐप्स को बैन किया जा रहा है. मंगलवार को मिनिस्ट्री ने अवैध लोन ऐप्स और सट्टेबाजी वाले ऐप्स को रिमूव करने का निर्देश जारी किया है. केंद्रीय IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि हम फर्जी लोन ऐप्स के विज्ञापनों को रोकने पर काम कर रहे हैं. कई प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के फर्जी लोन्स ऐप्स के ऐड आते हैं. 

Advertisement

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी ने RBI से बैंकों के लिए KYC प्रक्रिया को अधिक व्यापक बनाने का आग्रह किया है. इस प्रपोज्ड KYC प्रॉसेस को 'नो योर डिजिटल फाइनेंस ऐप' (KYDFA) नाम दिया गया है. 

लगतार फैल रहा जाल

पिछले कुछ वक्त में फर्जी लोन ऐप्स का जाल काफी फैला है. इस तरह के ऐप्स का शिकार हुए लोग ना सिर्फ कर्ज के दलदल में फंस जाते हैं बल्कि कई मामलों में पीड़ितों ने आत्महत्या तक की है. काफी समय से ये मामला चर्चा में हुआ है और अब तक सरकार ने इस तरह के तमाम ऐप्स को बैन भी किया है. 

ये भी पढ़ें- इन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग, सामने आई बड़ी खामी, तुरंत करें ये काम

हालांकि, ये ऐप्स किसी ना किसी रूप में नए नाम के साथ वापस आ जाते हैं. इस तरह के ऐप्स में सबसे पहले ग्राहकों को वन क्लिक और बिना डॉक्यूमेंट के लोन ऑफर किया जाता है. बहुत से लोग इस तरह के लोन के जाल में फंस जाते हैं, लेकिन ये लोन ऐप्स एक स्पाईवेयर की तरह भी काम करते हैं. 

Advertisement

कैस फंसते हैं लोग? 

इन ऐप्स को डाउनलोड करते ही यूजर्स की तमाम फोटोज और कॉन्टैक्ट डिटेल्स का एक्सेस लोन प्रोवाइडर को मिल जाता है. फिर लोन रिकवरी के नाम पर इनका असली खेल शुरू होता है. ये फर्जी ऐप्स लगातार पीड़ितों पर जल्द से जल्द लोन भरने का दबाव बनाते हैं. कई बार उनकी फोटोज को मॉर्फ करके वायरल करने की धमकी दी जाती है. 

ये भी पढ़ें- एक फोन कॉल और लगभग 2 करोड़ रुपये का स्कैम, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा, कैसे बचें?

फर्जी लोन प्रोवाइडर्स पीड़ित के फोन से लिए गए तमाम कॉन्टैक्ट्स को संपर्क करके भी धमकी देते हैं. यूजर्स अपनी बदनामी के डर से लोन भरने के लिए नया लोन लेते हैं और इस तरह से वे लोन के जाल में फंसते चले जाते हैं. सरकार लगातार इन तरह के फर्जी लोन ऐप्स और अवैध सट्टेबाजी वाले ऐप्स पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement