इजरायल-ईरान तनातनी के बीच हैकर्स ने चोरी किए 780 करोड़ रुपये, फिर गंवा दी पूरी रकम

इजरायल-ईरान के बीच तना-तनी जारी है. बुधवार को इजरायल समर्थक हैकिंग ग्रुप ने दावा किया था कि उन्होंने ईरान एक्सचेंज से 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर उड़ा लिए थे. अब उस ग्रुप ने वह पूरा फंड गंवा दिया है. अब उन हैकर्स ग्रुप के पास ये रकम नहीं बची है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
सांकेतिक फोटो. (Photo: Getty ) सांकेतिक फोटो. (Photo: Getty )

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

इजरायल-ईरान के बीच तना-तनी जारी है. बुधवार को इजरायल समर्थक हैकिंग ग्रुप ने दावा किया था कि उन्होंने ईरान एक्सचेंज से 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर उड़ा लिए थे, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 7 अरब रुपये होते हैं. कुछ घंटे के बाद ही ये मोटी रकम गंवा दी. 

कई क्रिप्टो ट्रैकिंग फर्म का अनुमान है कि इजरायल समर्थक हैकिंग ग्रुप गोंजेशके दरांडे के द्वारा हैक की गई मोटी रकम को गंवा दिया है. इससे पहले हैकर्स ग्रुप ने दावा किया था कि उसने 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैक करके उड़ाए हैं. 

Advertisement

अब एक्सेस नहीं हो रहा है फंड्स- रिपोर्ट

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अब ये फंड्स एक्सेस नहीं हो रहा है. इन फंड्स को Vanity Addresses में स्टोर किया जाता है, जिसके लिए हैकर्स ग्रुप के पास क्रिप्टोग्राफिक्स कीज मौजूद नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

हैकर्स ने भी किया था बड़ा दावा 

बता देते हैं कि 18 जून को एक हैकर्स ग्रुप ने कहा था कि वह नोबिटेक्स एक्सचेंज को हैक कर चुका है. उससे एक दिन पहले दावा किया था कि उन्होंने ईरान के बैंक सेपाह से डेटा को रिमूव करने में सफलता पाई है. 

नोबिटेक्स के डिजिटल वॉलेट से उड़ाईं थीं

हैकर्स द्वारा हैक की गई डिजिटल करेंसी डोगे, एथेरियम और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी ईरानी एक्सचेंज नोबिटेक्स के डिजिटल वॉलेट से उड़ाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

वॉलेट से क्रिप्टोकरेंसी उड़ाई

जानकारी के लिए बता देते हैं कि क्रिप्टो ट्रैकिंग फर्म एलिप्टिक के मुताबिक, 90 मिलियन डॉलर से अधिक कीमत की क्रिप्टोकरेंसी नोबिटेक्स क्रिप्टो वॉलेट से हैकर्स ने उड़ाई थी और अपने खाते में ट्रांसफर करा ली थी. इजरायल मीडिया में अक्सर जिक्र होता है कि हैकिंग ग्रुप गोंजेशके दरांडे का कनेक्शन इजरायल से है. हालांकि हैकर्स की पहचान या उसके राष्ट्र के साथ संबंध की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement