75 करोड़ का स्कैम, अमेरिका में एक भारतीय युवक ने फोन और इश्योरेंस कंपनी से की ठगी

Phone Scam: एक भारतीय को अमेरिका में 75 करोड के स्कैम के लिए दोषी पाया गया है. शख्स ने फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके तमाम फोन और इंश्योरेंस कंपनी से डिवाइस रिप्लेसमेंट क्लेम किया. बाद में इन डिवाइसेस को अमेरिका के बाहर बेच दिया. इस पूरे स्कैम को संगठित तरीके से अंजाम दिया गाय है. आइए जानते हैं इस मामले की डिटेल्स.

Advertisement
90 लाख डॉलर के स्कैम में भारतीय शख्स को माना गया दोषी 90 लाख डॉलर के स्कैम में भारतीय शख्स को माना गया दोषी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

अमेरिका में एक भारतीय को टेलीफोन प्रोवाइडर और इंश्योरेंस कंपनी से ठगी के मामले में दोषी पाया गया है. शख्स ने लाखों डॉलर की धोखाधड़ी की थी. 36 साल के संदीप बेंगारा ने फर्जी पहचान के जरिए इस पूरे स्कैम को किया है. दरअसल, संदीप फर्जी दस्तावेज सबमिट करके सेल्युलर डिवाइसेस का रिप्लेसमेंट क्लेम करता था. 

बाद में वो इन डिवाइसेस को अमेरिका के बाहर बेच दिया करता था. इस बारे में न्यूजर्सी अटॉर्नी ऑफिस के जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है. न्यूर्क के रहने वाले संदीप को फेडरल कोर्ट ने इस मामले में दोषी पाया है. 

Advertisement

किस तरह से किया पूरा स्कैम?

कोर्ट डॉक्यूमेंट्स में संदीप बेंगारा के कई नाम बताए गए हैं. उसने विशाल रावल, विहान सेठ और सागर शर्मा नाम का भी इस्तेमाल किया है. जून 2013 से जून 2019 के बीच बेंगारा ने इस पूरे स्कैम को अंजाम दिया है. कोर्ट डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, संदीप ने यूएस मेल सिस्टम और थर्ड पार्टी कैरियर का इस्तेमाल करके सेल्युलर फोन प्रोवाइडर और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ फ्रॉड किया है. 

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख

बेंगारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी या फिर फर्जी ID का इस्तेमाल करता था. इन आइडेंटिटी का इस्तेमाल करके वो खोए हुए, चोरी हुए और डैमेज हुए सेल फोन और दूसरे डिवाइसेस के रिप्लेसमेंट के लिए फर्जी क्लेम फाइल करता था. 

Advertisement

संदीप और उसके सहयोगियों ने एक पूरा नेटवर्क तैयार किया था. इस नेटवर्क के तहत फर्जी डिवाइस रिप्लेसमेंट का क्लेम किया जाता था. इसके लिए कुछ मेलबॉक्स और स्टोरेज यूनिट्स का एक नेटवर्क तैयार किया गया था. इन साइट्स पर रिप्लेसमेंट वाला डिवाइस बेचने से पहले रखा जाता था. बाद में इस डिवाइस को अमेरिका के बाहर बेच दिया जाता था. 

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud का नया तरीका, अब वॉयसमेल भेज रहे हैं हैकर्स, क्लिक करते ही फंस जाएंगे आप

कितनी होगी सजा?

कोर्ट के डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि धनंजय प्रताप सिंह और पराग भावसार पर इस मामले में आरोप नहीं लगाया गया है. संदीप ने 90 लाख डॉलर (लगभग 750 करोड़ रुपये) के सेल्युलर डिवाइसेस का फ्रॉड किया है, जिन्हें बाद में अमेरिका के बाहर बेच दिया गया है. मेल फ्रॉड के मामले में संदीप को 20 साल तक की जेल हो सकती है. 

इसके अलावा उस पर 2.5 लाख डॉलर का फाइन लगाया जा सकता है. वहीं चोरी के सामान को बेचने के आरोप में उसे 5 साल की अधिकतम जेल और 2.5 लाख डॉलर का फाइन लग सकता है. संदीप बेंगारा को सजा 10 अक्टूबर 2024 को सुनाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement