UP के इस शहर में जन्मे सबीह खान को Apple में मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभाली COO की पोस्ट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में जन्मे सबीह खान को Apple Inc के अंदर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और अब वे COO का पद संभालेंगे. अब वह जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो लंबे समय से iPhone मैन्युफैक्चरर Apple के चीफ ऑपरेशन अधिकारी रहे चुके हैं. आइए सबीह खान के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Sabih Khan Sabih Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

Apple Inc के अंदर भारतीय मूल के सबीह खान को बड़ी जिम्मेदार सौंपी गई है. अब वह कंपनी में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) का पद संभालेंगे. कंपनी ने इसका ऐलान किया है और बताया कि वह कंपनी में लंबे समय से सर्विस दे रहे हैं. सबीह खान का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ है. 

सबीह खान अब जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो लंबे समय से iPhone मैन्युफैक्चरर Apple के चीफ ऑपरेशन अधिकारी रहे चुके हैं. अब इस महीने विलियम्स अपने पद से हटने जा रहे हैं. साथ ही वह इस साल के अंत में रिटायर्ड हो जाएंगे. 

Advertisement

जेफ विलियम्स ने Apple के लिए 27 साल काम किया 

जेफ विलियम्स ने Apple के लिए 27 साल तक काम किया है. अब वे रिटायर्डमेंट तक कंपनी की डिजाइन टीम संभालेंगे. इस दौरान वे कंपनी के CEO Tim Cook को रिपोर्ट करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जेफ विलियम्स की रिटायरमेंट के बाद डिजाइन टीम सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करेगी.

यह भी पढ़ें: कब लॉन्च होगा Apple का Folding iPhone? सामने आई जानकारी, मिलेगा खास फीचर

कंपनी ने ऐसे समय पर किया है बड़ा बदलाव  

कंपनी यह बदलाव ऐसे समय पर करने जा रही है, जब कंपनी अमेरिका द्वारा लागू किए जाने वाले नए टैरिफ चैलेंज्स से सामना कर रही है. साथ ही कंपनी AI के स्तर पर भी बड़ी तैयारी कर रही है. 

सबीह खान को 2019 में मिली थी  बड़ी जिम्मेदारी 

Advertisement

सबीह खान ने साल 2019 में Apple कंपनी के अंदर कार्यकारी टीम में ऑपरेशन सेक्शन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभाली.  इसके बाद उन्होंने Apple के ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी और प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक आदि की जिम्मेदारी संभाली. 

Apple कंपनी में 30 साल से काम कर रहे हैं सबीह 

सबीह खान ने Apple कंपनी के साथ अपनी शुरुआत साल 1995 में की थी. अब तक वे कंपनी में 30 साल की सर्विस दे चुके हैं. इस दौरान वे कंपनी के अंदर कई इंपोर्टेंट रोल को निभा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Apple की नई तैयारी, Perplexity AI के साथ हो सकती है कंपनी की सबसे बड़ी डील

सबीह खान की एजुकेशन 

सबीह खान की एजुकेशन की बात करें तो वे इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में Tufts University से बेचलर डिग्री हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियर में मास्टर डिग्री हासिल की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement