भारत को मिलेगा अपना पहला सेमीकंडक्टर चिप, IT मंत्री ने बताया- कब होगा लॉन्च?

भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया है कि यह इस साल सितंबर या अक्तूबर तक यह लॉन्च हो सकती है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इसको लेकर सभी तैयारी अपने तय समय पर चल रही हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Made in India semiconductor chip Made in India semiconductor chip

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

भारत सेमीकंडक्टर चिप के प्रोडक्शन को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहा है और इसी बीच केंद्रीय इलेक्ट्रनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कंफर्म कर दिया है कि भारत अपनी पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप 2025 के अंत तक तैयार कर लेगा. ये बात उन्होंने मनी कंट्रोल्स से बात करते हुए कही है. 

मंत्री ने बताया कि चिप प्रोडक्शन के लिए जरूरी 5 यूनिट्स चल रही हैं और बाकी काम भी अपने तय समय पर हो रहा है. सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और ताइवान स्थित पीएसएमसी की मदद से डेवलप किया जा रहा है. और  गुजरात के धोलेरा फैब्रिकेशन प्लांट में तैयार किया जाएगा. 

Advertisement

सेमीकंडक्टर चिप क्या होती है? 

सेमीकंडक्टर चिप, असल में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट है, जो सेमीकंडक्टर मैटेरियल यानी सिलिकॉन से बना होता है और इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट होते हैं. यह एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए बहुत जरूरी है. सेमीकंडक्टर चिप, प्रोसेसिंग, मेमोरी स्टोरेज और सिग्नल एम्प्लीफिकेशन जैसे काम को पूरा करता है. 

यहां आपकी जानकारी के लिए बताते देते हैं कि सेमीकंडक्टर चिपसेट कई प्रकार की होती हैं, जिसमें माइक्रोप्रोसेसर, मेमोरी चिप्स (RAM, फ्लैश स्टोरेज), ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) आदि शामिल हैं.

आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम होगा सेमीकंडक्टर 

भारत में स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप आने के बाद, भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम रखेगी. सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग इडस्ट्री पर लंबे समये से चुनिंदा देशों का कब्जा रहा है. एक बार धोलेरा फैब्रिकेशन प्लांट शुरू होने के बाद, यह भारत के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम के लिए नींव का काम करेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

इस साल के आखिर तक होगा अनवील 

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सितंबर या अक्तूबर 2025 तक सेमीकंडक्टर चिप को अनवील कर दिया जाएगा. यहां आपको बता देते हैं कि दिसंबर 2021 में 76,000 करोड़ के बजट के साथ हरी झंडी दी गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement