डिस्काउंट का डबल डोज... एक तरफ GST कट तो दूसरी ओर ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल, ऐसे होगी ज्यादा सेविंग

22 सितंबर से नए GST रेट्स लागू हो गए हैं. इसके बाद काफी सामान सस्ता हो जाएगा. इसमें इलेक्ट्रोनिक्स आइटम भी शामिल हैं. इसके साथ ही Amazon-Flipkart सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है, जिसमें कई अच्छी डील्स मिलेंगी. ऐसे में लोगों को डिस्काउंट का डबल फायदा देखने को मिलेगा.

Advertisement
Amazon-Flipkart Sale 23 सितंबर से होगी शुरू. (Photo: AI Generated) Amazon-Flipkart Sale 23 सितंबर से होगी शुरू. (Photo: AI Generated)

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

22 सितंबर की शुरुआत के साथ ही लोगों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. जहां एक तरफ सरकार की तरफ से GST रेट्स में कटौती की है, वहीं दूसरी तरफ Amazon-Flipkart समेत ढेरों प्लेटफॉर्म्स पर सेल का एक्सेस शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों को डिस्काउंट का डबल डोज मिल रहा है. 

प्रधानमंत्री ने रविवार शाम को देश को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि 22 सितंबर के सूर्योदय के साथ ही GST बचत उत्सव की शुरुआत होगी. ऐसे में कई इलेक्ट्रोनिक्स आइटम समेत ढेरों प्रोडक्ट पर जीएसटी रेट्स में कटौती कर दी है. 

Advertisement

UHT दूध, ब्रेड,आइसक्रीम होंगी सस्ती 

जीएसटी काउंसिल बैठक ने डेली यूज में आने वाले करीब 99 परसेंट सामान पर जीएसटी रेट्स कम कर दिए हैं. इसमें UHT दूध, ब्रेड, आइसक्रीम और अन्य खाने का सामान है. इसके अलावा टीवी, एयर कंडीशनर्स और डिशवॉशिंग मशीन के रेट्स में कटौती कर दी है, जो अब 18 परसेंट हो गई है. पहले ये रेट्स 28 परसेंट पर थे.  

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल पर भी डिस्काउंट 

ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से सेल शुरू हो रही है, जिसका अर्ली एक्सेस सोमवार से शुरू हो चुका है. यहां वैसे तो लगभग हर एक कैटेगरी के सामान पर डिस्काउंट मिल रहा है और नए GST कट के बाद काफी सामान के दाम में कटौती नजर आएगी. 

यह भी पढ़ें: ना तोड़फोड़, ना टांगने का झंझट, इस गैजेट से दीवार को बनाएं स्मार्ट टीवी

Advertisement

उदाहरण के रूप में समझें 

मान लीजिए AC का बेस प्राइस 40 हजार रुपये है. ऐमेजॉन या फ्लिपकार्ट ने सेल के दौरान इसपर 20 परसेंट का डिस्काउंट दिया और उस पर मैक्सिमम डिस्काउंट कीमत का कैप नहीं है तो AC के बेस प्राइस पर 8 हजार रुपये कम हो जाएंगे, जिसके बाद बेस प्राइस 32,000 रुपये हो जाएगी.

AC के बेस प्राइस पर पहले 28 परसेंट GST लगता था, जो अब घटकर 18 परसेंट हो गया है. ऐसे में 32 हजार रुपये पर 18 परसेंट GST जोड़ने के बाद ये कीमत 37,760 रुपये हो जाएगी. 

स्मार्टफोन पर मिलेगा ऑफर 

Amazon-Flipkart Sale के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. सैमसंग, ऐपल आईफोन, गूगल पिक्सल, रियलमी, शाओमी रेडमी के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि स्मार्टफोन के GST रेट्स में कटौती नहीं की गई है.  

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में बंपर ऑफर, 15 हजार से कम में ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन

कंज्यूमर एप्लाइसेंस भी सस्ते 

Amazon-Flipkart सेल के दौरान कंज्यूमर एप्लाइसेंस पर डिस्काउंट मिलेगा. होम एप्लाइसेंस और किचन एप्लाइसेंस की कैटेगरी पर कंपनियों ने डिस्काउंट का ऐलान कर चुकी हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement