सरकारी एजेंसी का अलर्ट, फोन और लैपटॉप यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम (CERT-in) ने हाल ही में एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. दरअसल, एजेंसी ने ब्राउजर में एक ऐसी कमजोरी को डिटेक्ट किया है, जिसकी मदद से हैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं, साथ ही बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं. हैकर्स आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस तक हासिल कर सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Cert-In ने जारी की चेतावनी. Cert-In ने जारी की चेतावनी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

इंटरनेट की दुनिया में अलग-अलग खतरे और वायरस मौजूद हैं. यह लोगों को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं. भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम (CERT-in) ने हाल ही में एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया, जिसमें कुछ  वल्नेरेबिलिटी को डिटेक्ट किया. 

दरअसल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम (CERT-in) ने भारत में Firefox browser को लेकर चेतावनी जारी की. भारतीय साइबर सिक्योरिटी टीम ने ढेरों प्रकार की वल्नेरेबिलिटी को डिटेक्ट किया है, जिसका हैकर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इन वल्नेरेबिलिटी की मदद से हैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं और डेटा तक की चोरी कर सकते हैं. 

Advertisement

Mozilla प्रोडक्ट में ढेरों वल्नेरेबिलिटी

CERT-in ने बताया कि Mozilla प्रोडक्ट में ढेरों वल्नेरेबिलिटी की रिपोर्ट सामने आई. यह वल्नेरेबिलिटी  एक तरह की कमजोरियां होती हैं, जिनकी मदद से हैकर्स आपके हैंडसेट का एक्सेस ले सकते हैं और डेटा चोरी कर सकते हैं. साथ ही मोबाइल फोन या कंप्यूटर/लैपटॉप का एक्सेस भी ले सकते हैं. दरअसल, मोजिला फायरफॉक्स का इस्तेमाल लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन आदि में किया जाता है.  

यह भी पढ़ें: Google का अलर्ट, कई यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, भूलकर भी ना करें ये गलती

इन Firefox versions पर मंडरा रहा खतरा 

ये वल्नेरेबिलिटी खासतौर से Firefox versions prior to 124 , Firefox ESR versions prior to 115.9 और Mozilla Thunderbird version prior to 115.9 वर्जन में पाए गए हैं. इन वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स तुरंत अपने वर्जन को अपडेट कर लें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आम आदमी को लगेगा झटका! जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स, ये है वजह

सेफ्टी के लिए तुरंत कर लें ये काम 

Mozilla प्रोडक्ट यूजर्स अपनी सेफ्टी के लिए सबसे पहले लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लें. साथ ही अगर कोई सिक्योरिटी अपडेट है, उसे भी अपडेट कर लें. इसके अलावा यूजर्स ऑटोमैटिक लेटेस्ट अपडेट को इनेबल कर दें. इसके अलावा यूजर्स अपने डिवाइस में एंटीवायरस को इंस्टॉल कर लें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement