दशक बाद भारत में आज से बदल जाएगा Google Search का अंदाज, आ गया नया AI सर्च

Google ने भारत में सर्च में AI Mode पेश कर दिया है. इससे पहले तक ये टेस्ट मोड पर था, लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि भारत में सभी के लिए इसे रोल आउट किया जा रहा है. आइए जानते हैं AI Mode क्या है और कैसे काम करता है.

Advertisement
Google का AI Mode. (Photo: Google) Google का AI Mode. (Photo: Google)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

Google Search में AI Mode आ चुका है. गूगल इसकी टेस्टिंग काफी पहले से कर रहा था. कंपनी ने आज तक को बताया है कि आज से Google Search में AI Mode सभी के लिए लॉन्च किया जा रहा है. AI Mode आ जाने के बाद सर्च और भी आसान हो जाएगा और यहां AI का भरपूर यूज मिलेगा. इतना ही नहीं आप गूगल सर्च AI Mode में फॉलोअप सवाल भी पूछ सकते हैं. 

Advertisement

जून में पहली बार कंपनी AI Mode शुरू किया था. इस मोड के एनेबल होने के बाद अब यूजर्स को AI पावर्ड रेस्पॉन्स मिलेंगे. भारत में अब तक इसे एक्सपेरिमेंटल मोड पर चलाया जा रहा था, लेकिन अब ये सभी को दिखेगा. दरअसल, Google Search का तरीका लंबे समय से एक ही जैसा नजर आता था, हालांकि कंपनी ने कुछ टैब्स और सेक्शन आदि शामिल किए थे. अब करीब एक दशक बाद Google Search का तरीका एकदम नया होने जा रहा है.  

अब तक Google Search में AI Mode यूज करने के लिए Labs साइन अप करना होता था, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी. कंपनी ने कहा है कि AI Mode में वो सभी ऑप्शन्स होंगे जो अभी मौजूदा गूगल सर्च में मिलते हैं. लेकिन रेस्पॉन्स में AI  दिखेगा. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 7 सीरीज पर इस देश में लगा बैन, जानिए क्या है वजह?

Advertisement

गूगल ऐप या गूगल सर्च के सर्च बार में AI Mode का एक नया टैब दिखेगा. इसे क्लिक करते ही आप एक नए इंटरफेस पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. कोई भी क्वेरी सर्च करते ही AI सबसे पहले तमाम रेलेवेंट वेबसाइट्स सर्च करेगा और आपकी क्वेरी का जवाब लिख कर देगा. राइट हैंड साइड में उन वेबसाइट्स के लिंक्स होंगे जहां से आप क्लिक करके उन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. 

एक्स्पर्ट्स मानते हैं कि AI Mode आने के बाद वेबसाइट्स के ट्रैफिक में गिरावट दर्ज की जा सकती है. क्योंकि पहले नॉर्मल गूगल सर्च में लिंक्स सबसे ऊपर आते थे. हालांकि 6 महीने से गूगल ने AI Overview भी सर्च में ऐड कर दिया है जिससे सर्च क्वेरी का जवाब AI देता है. 

कुछ समय में आपको गूगल ऐप पर भी AI Mode दिखने लगेगा जहां से आप नॉर्मल गूगल सर्च में AI Powered रेस्पॉन्स पा सकते हैं. गूगल होम पेज पर सर्च बार के राइट साइड में AI Mode दिखेगा जहां क्लिक करके आप इसे यूज कर सकेंगे. 

Google के AI Mode से ये होंगे फायदे 

  • इंस्टैंट स्मार्ट रिप्लाई ः Google के AI Mode की मदद से यूजर्स को कई वेबसाइट पढ़ने की जगह सीधे AI से समराइज जवाब मिलता है. 
  • नेचुरल लैंग्वेज को समझता है ः Google के AI Mode का अन्य फायदा यह है कि ये नेचुरल लैंग्वेज यानी आम बोलचाल वाली भाषा को भी समझता है और उसका जवाब भी दे सकता है. इसके लिए किसी स्पेशल कीवर्ड की जरूरत नहीं होगी. 
  • फॉलोअप का देता है सजेशन ः Gogole का AI Mode का एक अन्य बेनेफिट ये भी है कि ये संबंधित सवाल या अगला सवाल का ऑप्शन भी देता है, जिसकी मदद से आपके समय की बचत होती है. 
  • मल्टीपल रिसोर्स का यूजः AI Mode यूजर्स की जरूरत के लिए मल्टीपल और ऑथेंटिक वेबसाइट्स से डेटा कलेक्ट करता है. इसके बाद AI Mode में आपको बेहतर जवाब दे सकता है. 

यह भी पढ़ें: Google इन यूजर्स को दे रहा है लगभग 8500 रुपये, जानिए क्या है वजह?

Advertisement

Perplexity का क्या होगा?

दरअसल Perplexity काफी पहले से ही AI सर्च एक्स्पीरिएंस देता है. ये कंपनी काफी पहले से ही AI सर्च फीचर दे रही है और शायद यही वजह है कि Perplexity आज काफी पॉपुलर है. लेकिन जाहिर है गूगल सर्च नंबर-1 है और अब यहां भी यूजर्स को Perplexity जैसा ही एक्स्पीरिएंस मिलेगा. यानी कोई भी क्वेरी आप गूगल सर्च में लिखेंगे तो तुरंत AI की मदद से गूगल जवाब को समराइज कर देगा और आप फॉलो अप क्वेस्चन भी पूछ सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement