Google इन यूजर्स को दे रहा है लगभग 8500 रुपये, जानिए क्या है वजह? 

04 July 2025

Google ने Pixel 6a के लिए बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी Android 16 का जरूरी अपडेट Pixel 6a फोन्स के लिए रिलीज करेगी. 

मिलेगा जरूरी अपडेट 

ये अपडेट ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम दूर करने के लिए जारी किया जाएगा. आप गूगल के बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो फ्री में फोन ठीक करवा सकते हैं.

क्यों दिया जा रहा है अपडेट? 

बैटरी परफॉर्मेंस प्रोग्राम के तहत Pixel 6a यूजर्स को फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ट्रेड-इन और स्टोर क्रेडिट भी ऑफर कर रही है.  

कुछ ऑफर दे रही है कंपनी 

कंपनी प्रभावित यूजर्स को 100 डॉलर (लगभग 8,500 रुपये) ऑफर कर रही है. या फिर यूजर्स गूगल स्टोर का 150 डॉलर (लगभग 12,800 रुपये) का डिस्काउंट कोड ले सकते हैं. 

150 डॉलर तक क्रेडिट मिलेगा 

इसका इस्तेमाल अगले पिक्सल डिवाइस की खरीद पर किया जा सकता है. ध्यान रहे कि फाइनल एक्सचेंज रेट कन्वर्जन के वक्त पर तय की जाएगी. 

खरीद सकते हैं नया फोन 

इसके अलावा लोकल करेंसी के मामले में भी ये कीमत अलग हो सकती है. पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए कंपनी थर्ड पार्टी पेमेंट प्लेटफॉर्म Payoneer का इस्तेमाल कर रही है.

इस बात का रखें ध्यान 

इसके लिए गूगल ने पेज भी क्रिएट किया है, जिस पर जाकर यूजर्स एलिजिबिलिटी को चेक कर सकते हैं.

क्रिएट किया है पेज

यहां यूजर्स को अपनी आधिकारिक ईमेल ID इस्तेमाल करनी होगी, जो डिवाइस के IMEI नंबर से जुड़ी हुई होनी चाहिए.

एंटर करनी होंगी डिटेल्स 

कोई दूसरी ईमेल ID इस्तेमाल करते हैं, तो कंपनी अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है. एलिजिबिल होने पर Pixel 6a के लिए रिपेयर या ट्रेड-इन का ऑप्शन ओपन हो जाएगा.

इस बात का रखें ध्यान