Google Pixel 7 सीरीज पर इस देश में लगा बैन, जानिए क्या है वजह?

Google Pixel 7 Ban: गूगल को जापान एक बड़ा झटका लगा है, जहां Pixel 7 सीरीज की सेल पर रोक लगा दी गई है. रोक की वजह एक पेटेंट का उल्लंघन है. फिलहाल ये रोक Pixel 7 सीरीज पर लगाई गई है, लेकिन अगर मामला आगे बढ़ता है, तो Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
Google Pixel 7 सीरीज की सेल पर जापान में बैन लगा है. Google Pixel 7 सीरीज की सेल पर जापान में बैन लगा है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन को जापान में बैन कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन को कोर्ट के फैसले के बाद बैन किया गया है. कोर्ट ने अपने फैसले में Google को साउथ कोरियन कंपनी Pantech के पेटेंट उल्लंघन का दोषी माना है. 

पैनटेक ने 24 तरीख को ऐलान किया है कि उन्होंने केस को जीत लिया है. टोक्यो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पेटेंट उल्लंघन की वजह से गूगल पिक्सल 7 सीरीज की सेल पर रोक लगा दी है. यानी इस फैसले के बाद गूगल जापान में Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स को बेच नहीं पाएगा. 

Advertisement

क्या होगा Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज का?

ये पहला मौका है, जब जापान में किसी प्रोडक्ट की सेल पर पेटेंट उल्लंघन की वजह से रोक लगाई गई है. रिपोर्ट की मानें तो Pantech के पास 4G कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक जरूरी पेटेंट है, जिसकी वजह से कोर्ट ने ये फैसला किया है. अब गूगल पिक्सल 7 सीरीज को जापान में बेच नहीं पाएगा. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज की खास जानकारी आई सामने, इस तारीख को हो सकती है रिवील

कोर्ट का फैसला सिर्फ Pixel 7 सीरीज पर लागू होता है. हालांकि, Pantech के एक बड़े बैन की कोशिश में है, जिसका असर गूगल के नए डिवाइसेस पर पड़े. यानी Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज की सेल को बैन कराने की कोशिश में Pantech जुटा हुआ है. वैसे भी मार्केट में इस वक्त Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज की मांग है. 

Advertisement

क्या है कंपनी का कहना?

Pixel 7 सीरीज तीन साल पुरानी हो चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने जापानी कस्टम के जरिए इंपोर्ट होने वाले सभी पिक्सल सीरीज प्रोडक्ट्स पर बैन के लिए भी अप्लाई किया है. ETNews ने Pantech के अधिकारिक के हवाले से जानकारी दी है, 'ये बहुत ही प्रोत्साहित करने वाला है कि हमने जापानी कोर्ट में गूगल जैसी एक ग्लोबल कंपनी के लिए खिलाफ एक्शन लिया है.'

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9a या Pixel 8a, कौन-सा फोन खरीदना चाहिए आपको?

अगर जापान में इस बैन को गूगल Pixel 7 सीरीज के आगे एक्सटेंट किया जाता है, तो ये कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. गूगल जल्द ही अपनी Pixel 10 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में अगर इस बैन का प्रभाव ब्रांड के नए डिवाइसेस पर पड़ता है, तो कंपनी को बड़ा झटका लग सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement