Gionee P50 Pro लॉन्च, एक ही फोन में iPhone और Huawei दोनों की कॉपी, कीमत लगभग 8 हजार से भी कम

Gionee P50 Pro Price: क्या हो अगर आपको एक ही फोन में iPhone और Huawei दोनों का डिजाइन मिल जाए? Gionee P50 Pro ऐसा ही एक फोन है. इसमें फीचर से ज्यादा धोखे हैं. आइए जानते हैं क्या है इस फोन में खास.

Advertisement
Gionee P50 Pro में मिलता है iPhone और Huawei का डिजाइन Gionee P50 Pro में मिलता है iPhone और Huawei का डिजाइन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • Gionee P50 Pro में मिलता है कमाल का डिजाइन
  • iPhone जैसा फ्रंट और Huawei जैसा रियर लुक मिलेगा
  • इसमें सिंगल रियर कैमरा मिलता है

Gionee ने अपना नया स्मार्टफोन Gionee P50 Pro लॉन्च कर दिया है. Gionee के फोन भले ही मार्केट में कोई कमाल नहीं कर रहा हो, लेकिन कंपनी कई तरह के कमाल कर रही है. कंपनी ने Gionee P50 Pro में iPhone और Huawei P50 Pro दोनों के डिजाइन को कम्बाइन कर दिया है. 

ब्रांड ने अपने नए फोन को एक फ्लैगशिप डिवाइस वाला फील देने की कोशिश की है. हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स इसमें एंट्री लेवल वाले मिलते हैं. आइए जानते हैं Gionee P50 Pro की कीमत और फीचर्स. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स? 

Gionee P50 Pro में आपको 6.51-inch की LCD स्क्रीन मिलती है, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. डिवाइस में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी की मानें तो फोन में 93 परसेंट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है.

फोन में दो राउंड-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल रियर में दिया गया है, जिसमें देखकर लगता है कि कई सारे कैमरा मौजूद हैं. हालांकि, असली खेल तो यहीं है. कंपनी ने इसमें सिर्फ एक सिंगल रियर कैमरा दिया है, जो 13MP का है.

हैंडसेट में Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलता है. फोन में 64GB का 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

फोन को पावर देने के लिए 3,900mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग क्षमता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें फेस अनलॉक मिलता है. 

Advertisement

Gionee P50 Pro की कीमत 

हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 659 युआन (लगभग 7693 रुपये) है.

वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 739 युआन (लगभग 8626 रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत 759 युआन (लगभग 8860 रुपये) है. इसे आप ब्राइट ब्लैक, डार्क ब्लू और क्रिस्टल कलर में खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement