Apple Watch की तरह दिखने वाली सस्ती Smartwatch लॉन्च, दिया गया है HD Bluetooth-कॉल का सपोर्ट

FLiX S12 Pro Talk On स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है. इसे अभी ऑफर में केवल 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ये स्मार्टवॉच दिखने में Apple Watch की तरह है.

Advertisement
FLiX S12 Pro Talk On FLiX S12 Pro Talk On

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • कम कीमत में नई स्मार्टवॉच लॉन्च
  • Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध

FLiX S12 Pro Talk On स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में HD Bluetooth कॉलिंग, बड़ी स्क्रीन, मल्टी स्पोर्ट मोड और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और Udaan से बेचा जा रहा है. 

FLiX S12 Pro Talk On के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें मैटेलिक बिल्ड दिया गया है जो प्रीमियम फील करवाते हैं. ये कर्व्ड एज स्क्वायर डिजाइन के साथ आती है. 

Advertisement

इसमें 1.54-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240 x 240 है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी लगातार बात करने पर 4 घंटे तक चलती है और 20 से 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिए S12 Pro Talk में Bluetooth v5.0 दिया गया है. इसमें हैंड्स-फ्री HD साउंड टॉकिंग के लिए दिया गया है. इसे कॉल करने के लिए यूज किया जा सकता है. ये वन-टच आंसर के साथ आती है. 

ये स्मार्टवॉच कई हेल्थ फीचर्स के साथ आती है. इसमें बॉडी टेंपरेचर और SpO2 फीचर के साथ आती है. इसमें मल्टीपल वॉच फेस दिए गए हैं. S12 Pro Talk को एंड्रॉयड और iPhone मॉडल्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement