साइबर ठगों की नई ट्रिक, Meta में नौकरी का झांसा, सेफ्टी के लिए फॉलों करें ये टिप्स

साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए एक नई ट्रिक्स फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में Meta Job के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ईमेल का खुलासा हुआ है. इसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से यूजर्स की डिटेल्स को कलेक्ट किया जा रहा है, जिसके बाद अच्छी इंग्लिश और फेस जॉब ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में कोई भी इनके झांसे में आ सकता है. आइए इस तरह के स्कैम से बचने के तरीके जान लेते हैं.

Advertisement
सांकेतिक फोटो है और इसे AI से तैयार किया है. सांकेतिक फोटो है और इसे AI से तैयार किया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को शिकार बनाने के लिए Meta में फेक नौकरी का झांसा दिया गया है. इसके लिए विक्टिम को ईमेल किया है, जिसमें उनके इंटरेस्ट फील्ड की जॉब, अच्छी सैलेरी और कई डिटेल्स को शेयर किया गया है, जिसकी वजह से इस फेक ईमेल को पकड़ना काफी मुश्किल है. ये जानकारी इंडियाटुडे ने अपनी रिपोर्ट्स में दी है. 

Advertisement

यह ईमेल इंडियाटुडे की दिव्या भाटी को रिसीव हुआ. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि साइबर स्कैमर्स ने इस ईमेल के लिए डिजिटल स्पेस से डेटा कलेक्ट किया है, जिसमें  LinkedIn आदि का नाम शामिल है. 

खुद को बताया फेसबुक मैसेंजर का हेड 

जॉब डिस्क्रिप्शन काफी असली जैसा लगता है. यहां ईमेल भेजने वाले ने खुद का नाम Lou Zumpano बताया है और खुद को फेसबुक मैसेंजर का हेड रिक्रूटर भी बताया है.  पहली नजर में यह ऑफर इतना जबरदस्त था, जिसे नजर अंदाज करना काफी मुश्किल था और यही सब स्कैमर्स चाहते हैं.

इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ने से पहले वह रुकीं और फिर उन्होंने ईमेल को एक बार फिर से रिव्यू किया. इसके बाद जो हुआ उसने हैरान कर दिया. 

यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

Advertisement

ईमेल को किया रिव्यू, फिर हुआ खुलासा 

इसके बाद उनका ध्यान ईमेल के डोमेन पर गया, जो Meta या Faebook के स्टैंडर्ड से मैच नहीं खा रहा था. इसके बाद उनका संदेह बढ़ता गया. इसके बाद उन्होंने जब डिटेल्स को सर्च किया तो कई Reddit यूजर्स की रिपोर्ट मिली.  

दुनियाभर से कई लोगों ने रिपोर्ट किया था कि  Messenger या Meta से ईमेल आता है और जिसमें नौकरी का ऑफर दिया जाता है, वह असल में एक स्कैम है.  

असल में यह Spear-Phishing Attack का एक सही उदाहरण है. जहां किसी एक शख्स को नौकरी या अन्य किसी चीज का लालच दिया जाता है और फिर खतरनाक मकसद को अंजाम दिया जाता है. 

अगर आपको ऐसा कोई ईमेल या मैसेज आता है

अगर आपके पास इस तरह का ईमेल, कॉल्स या मैसेज आता है, तो बचाव के लिए कुछ खास सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ईमेल सेंडर की डिटेल्स देखें 

किसी ईमेल पर भरोसा करने से पहले उस ईमेल को भेजने वाले सेंडर्स की डिटेल्स को चेक करें. डोमेन नेम अलग है, तो वह स्कैमर्स या साइबर ठग हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

Advertisement

अनजान लिंक से सावधान

फर्जी दावे वाले किसी भी लिंक आदि पर क्लिक करने से पहले जान लें कि वह ईमेल किसने किया है. इसके बाद देखें कि वह लिंक किसी वेबसाइट या ऐप पर तो नहीं ले जा रहा है और वहां ऐप इंस्टॉल करने को कहता है तो ऐसे ईमेल्स से दूर रहना चाहिए.  

आनन-फानन में ना करें काम

आपके पास जॉब या फिर लकी ड्रॉ आदि का ईमेल आता है, जिसमें तुरंत करने को कहा जाता है, तो ऐसे ईमेल, मैसेज और कॉल्स आदि को संदेह से देखें. ये साइबर ठगों की चाल हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement