Exclusive: भारत में धमाकेदार एंट्री की तैयारी में Alcatel, चीनी कंपनियों को देगा टक्कर

Alcatel Upcoming Smartphone Launch: भारतीय बाजार में एक और स्मार्टफोन ब्रांड वापसी करने वाला है. हम बात कर रहे हैं Alcatel की जो भारत में रिएंट्री कर रहा है. हालांकि, इस बार कंपनी का फोकस भारतीय यूजर्स पर होगा. कंपनी कुछ खास प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. आइए जानते हैं Alcatel के अपकमिंग फोन्स में क्या कुछ खास होने वाला है.

Advertisement
Alcatel Logo Alcatel Logo

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और प्लेयर की एंट्री होने वाली है. वैसे ये एंट्री नहीं रिएंट्री है. हम बात कर रहे हैं Alcatel की, जो जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. भारत में इस ब्रांड को NXTCell लेकर आ रहा है. ब्रांड ने अपने अपकमिंग इवेंट को टीज किया है. 

इस मौके पर NXTCell के चीफ बिजनेस ऑफिसर अतुल विवेक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंश राठी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की है. इस बातचीत में NXTCell ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर खास जानकारी शेयर की है. 

Advertisement

कब लॉन्च होगा Alcatel स्मार्टफोन? 

स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के एक्जीक्यूटिव्स ने कन्फर्म डेट शेयर नहीं की है. हालांकि, उन्होंने बोला है कि जल्द ही वो लॉन्च डेट को लेकर घोषणा करेंगे. इस टॉपिक पर अतुल विवेक ने बताया कि कंपनी मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून की शुरुआत में अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE की डिटेल्स लीक, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

कितने फोन लॉन्च करेगी कंपनी? 

बातचीत में ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि वो एक से ज्यादा मॉडल्स को लॉन्च करने की वाले हैं. अगले एक महीने में होने वाले इवेंट में कंपनी कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी, जो अलग-अलगे सेगमेंट को टार्गेट करेंगे. ब्रांड अपने फोन में पेटेंट डिस्प्ले के साथ स्टायल का सपोर्ट देगी. 

Advertisement

कितनी कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं फोन? 

NXTCell ने स्मार्टफोन्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ब्रांड ने संकेत दिया है कि उनके स्मार्टफोन्स 20 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने साफ कहा है कि उनका फोकस अफोर्डेबल प्राइस पर प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करना है. अतुल विवेक ने बताया कि भारत में ज्यादातर फोन्स 15 हजार से 25 हजार रुपये के बजट में आते हैं. हमारा फोकस भी इसी सेगमेंट पर होगा, लेकिन दूसरे सेगमेंट में भी अपने फोन्स को जल्द ही लॉन्च करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Sonos Arc Ultra और Sub-4 लॉन्च, लगभग एक लाख रुपये है कीमत, जानिए खास बातें

कहां मिलेंगे स्मार्टफोन? 

कंपनी ने साफ कहा है कि उनका पहला फोकस ऑनलाइन मार्केट होगा. Alcatel के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे, लेकिन वक्त के साथ ये स्मार्टफोन ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होंगे. ऑफलाइन मार्केट के साथ ही कंपनी आफ्टर सेल सर्विसेस पर भी काम कर रही है. 

आफटर सेल सर्विस पर अंश राठी ने बताया, 'हमारा मानना है कि हम सिर्फ इनोवेशन के मामले में लीड नहीं कर सकते हैं बल्कि कंज्यूमर एक्सपीरियंस पर फोकस भी जरूरी है. हमने इसके लिए एक पैन इंडिया लेवल सर्विस सेंटर से पार्टनरशिप की है. पूरे भारत में हमारे 300 प्लस सर्विस सेंटर होंगे, जिसमें कंज्यूमर्स से इंटरैक्शन के लिए बड़ी संख्या में टेक्नीशियन होंगे. हम AI चैटबॉट से ज्यादा ह्यूम इनरैक्शन पर फोकस करना पसंद करते हैं.'

Advertisement

क्या होगा Alcatel फोन्स में खास? 

कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन में स्टायल्स का सपोर्ट मिलेगा. ये स्टायलस सिर्फ दिखाने के लिए नहीं होगा. इसमें कई सारे फीचर्स भी मिलेंगे. ये फीचर्स यूजर्स के फोन यूज के तरीके को इंटरैक्टिव और आसान बनाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया है कि उनके स्मार्टफोन्स को तीन साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement