Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. Elon Musk अपने नए-नए आइडिया के लिए जाने जाते हैं. इतना कुछ करने के लिए उनको एक प्रोपर प्लानिंग की जरूरत होती है. किसी भी सक्सेसफुल इंसान के लिए डेली रूटीन काफी इम्पोर्टेंट होता है. आज आपको Elon Musk के बारे में बता रहे हैं कैसे उनके दिन की शुरूआत होती है और वो दिनभर क्या-क्या करते हैं.
Elon Musk के बारे में कहा जाता है वो काम को लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहते हैं. वो काम के लिए अपना खाना भी छोड़ देते हैं. यहां तक की कई बार वो रात में प्रोडक्शन फ्लोर पर ही सो जाते थे. Elon Musk की सुबह लगभग 7 बजे होती है.
वो बताते हैं कि वो छह से साढ़े छह घंटे की नींद लेते हैं. वो बताते हैं अगर वो कम सोते हैं तो उनके परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. सोकर उठने के बाद वो नहाकर सुबह को कॉफी के साथ एंजॉय करते हैं. वो ज्यादातर जल्दी में होते हैं इस वजह से उन्हें ज्यादातर दिन ब्रेकफास्ट को छोड़ना पड़ता है. जिस दिन वो ब्रेकफास्ट करते हैं उस दिन वो इसमें ऑमलेट खाते हैं.
Reddit AMA में वो बताते हैं कि शावर लेना उनके लिए काफी जरूरी काम है. बिना शावर के उनको सही नहीं लगता है. उठने के बाद शावर लेना उन्हें डेली आने वाले चैलेंज के लिए तैयार करता है. इसके बाद वो अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं और खुद काम पर निकल जाते हैं.
Elon Musk दावा करते हैं कि वो वर्क वीक में 80 से 100 घंटे काम करते हैं. इसमें ज्यादातर उनका स्किलसेट डिजाइन और इंजीनियरिंग पर फोकस होता है. SpaceX में 90 परसेंट टाइम उनका डिजाइन वर्क में चला जाता है जबकि टेस्ला में 60 परसेंट टाइम इस काम में जाता है.
Elon Musk मल्टी टास्कर है लेकिन वो ज्यादातर फोन या ईमेल को अटेंड नहीं करते हैं. वो खुद मानते हैं बिजी होने के कारण वो अपने न्यूट्रिशन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं. अगर वो लंच करते हैं तो इसे वो दोपहर की मीटिंग के बाद करते हैं.
टाइम को वो काफी ज्यादा महत्व देते हैं. इस वजह से वो गैर-जरूरी मीटिंग को अटेंड नहीं करते हैं. साल 2018 में New York Times की एक रिपोर्ट आई थी इसमें बताया गया था Musk वीक में 120 घंटे काम करते थे.
उनके बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने बच्चे के साथ ज्यादा टाइम बिताना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने बच्चे का नाम X Æ A-12 रखा है. दिनभर बिजी होने की वजह से वो ज्यादातर कैलोरी रात को लेते हैं. वो डिनर करना काफी पसंद करते हैं. उनको Diet Coke काफी पसंद है.
वो काम से करीब 10 बजे रात में लौटते हैं. इसके बाद वो कुछ देर पढ़ने और एनिमिटेड मूवी देखने में बिताते हैं. वो करीब रात में 1 बजे साते हैं.
aajtak.in