फरीदाबाद : बुजुर्ग से ठग ली जिंदगी भर की कमाई, 5 दिन तक चली कॉल किया डिजिटल अरेस्ट, लगाया 81 लाख का चूना

दिल्ली-NCR के शहर फरीदाबाद से साइबर ठगी का नया केस सामने आया है. जहां बुजुर्ग के साथ 81 लाख रुपये की ठगी हुई है. विक्टिम बुजुर्ग को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इस दौरान उन्हें डराया, धमकाया और गिरफ्तार करने की धमकी तक दे डाली. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
बुजुर्ग को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. (Photo: Unsplash.com) बुजुर्ग को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. (Photo: Unsplash.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

दिल्ली-NCR के शहर फरीदाबाद से साइबर ठगी का एक केस सामने आया है, जहां बुजुर्ग को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है. इस दौरान उनको 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उनके बैंक खाते से 81 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

फरीदाबाद के वल्लभगढ़ में रहने वाले विक्टिम बुजुर्ग द्वारा कंप्लेंट दर्ज कराई जा चुकी है. साइबर ठगों ने विक्टिम को कॉल किया और उनपर गंभीर आरोप लगाए कि वह गैर कानूनी कामों में शामिल हैं. इसके बाद उनको गिरफ्तारी का डर दिखाया और बैंक खाते से 81 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. 

Advertisement

14 अक्टूबर को दोपहर को आया कॉल 

साइबर ठगी की शुरुआत एक अनजान नंबर से आने वाली कॉल के साथ हुई है. 14 अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे करीब एक अनजान नंबर से कॉल रिसीव हुई. कॉलर खुद को बतौर पुलिस वाला बताते हैं, जो फर्जी पुलिस थी. बुजुर्ग को सबसे पहले बताया जाता है कि वह गैर कानूनी काम में शामिल हैं और उनको गिरफ्तार किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: दिवाली के दौरान भूल कर ना करें ये गलती, स्मार्टफोन हो सकता है हमेशा के लिए खराब

गैर कानूनी के आरोप से घबराए विक्टिम 

गैर कानूनी काम का नाम सुनकर विक्टिम घबरा जाते हैं. इस घबराहट का फायदा उठाकर विक्टिम के सामने कई फर्जी दावे किए. फेक पुलिस ने बताया कि विक्टिम के खिलाफ दर्ज किया जा चुका है और अब उनको डिजिटल अरेस्ट करना होगा. डिजिटल अरेस्ट के दौरान विक्टिम को वीडियो कॉल के सामने रहना होगा. यह डिजिटल अरेस्ट का मामला करीब 5 दिनों तक चलता रहा.

Advertisement

पूछताछ के नाम पर किया परेशान और मांगे रुपये 

इसके बाद विक्टिम को पूछताछ के नाम पर परेशान किया गया और उनपर गंभीर आरोप लगाए गए, जो असल में फर्जी थे. इसके बाद विक्टिम को पेमेंट करने के दबाव बनाया गया. फिर विक्टिम ने 16 अक्टूबर को 51 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन कर दी. इसके बाद 17 अक्टूबर को आरटीजीएस के जरिए 30 लाख रुपये की पेमेंट कर दी.  

यह भी पढ़ें: OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाला Oxygen OS 16 अपडेट, कंपनी ने जारी की लिस्ट

विक्टिम ने दर्ज कराई कंप्लेंट 

कंप्लेंट के मुताबिक, 14 अक्टूबर को दोपहर 3:50 बजे एक कॉल आई., जो 16 अक्टूबर तक लगातार जारी रही. इसके बाद 16 अक्तूबर को WhatsApp वीडियो कॉल आई, जो 18 अक्टूबर तक जारी रही है. इसके बाद विक्टिम ने 19 अक्टूबर को कंप्लेंट दर्ज कराई. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement