सरकारी चेतावनी, भूलकर भी ना खरीदें ये मोबाइल चार्जर वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

स्मार्टफोन में गलत चार्जर यूज करने की वजह से उसमें आग तक लग सकती है. दरअसल, X प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर अफेयर्स नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है और बताया है कि कौन सा चार्जर खरीदना चाहिए. सब स्टैंडर्ड चार्जर की वजह से यूजर्स को भारी नुकसान हो सकता है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
सही चार्जर से ही मोबाइल चार्ज करें. (Photo:Unsplash.com) सही चार्जर से ही मोबाइल चार्ज करें. (Photo:Unsplash.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. यह हमेशा साथ में रहता है. इसके बावजूद बहुत से लोग स्मार्टफोन की सेफ्टी को नजरअंदाज करते हैं. ऐसे ही लोगों को याद दिलाने के लिए सरकारी एजेंसी कंज्यूमर अफेयर्स (जागो ग्राहक जागो) नाम के X अकाउंट ने एक पोस्ट किया है. पोस्ट में बताया है कि भूलकर भी गलत चार्जर का यूज नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

अक्सर लोग सस्ते चार्जर के चक्कर में सब स्टैंडर्ड चार्जर खरीद लेते हैं, जो किसी भी सुरक्षा मानक को फॉलो नहीं करते हैं. ऐसे में वे सब स्टैंडर्ड चार्जर आपको और आपके स्मार्टफोन को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

कौन सा चार्जर खरीदें? 

स्मार्टफोन का चार्जर बिना CRS मार्क देखकर ना खरीदें. बिना CRS मार्क वाला चार्जर आपके फोन और आपके लिए खतरा साबित हो सकता है. पोस्ट में दिखाया है कि CRS मार्क कैसा होता है. 

सब स्टैंडर्ड चार्जर क्या होते हैं? 

सब स्टैंडर्ड चार्जर की कैटेगरी में ऐसे चार्जर को रखा जा सकता है, जो 

  •  ब्रांडेड ना हों. उनपर नकली नाम और फेक ब्रांड का नाम हो. 
  • सर्टिफाइड ना हो,  उन पर CRS आदि का मार्क ना लगा हो. 
  • खराब क्वालिटी के कंपोनेंट से तैयार किया जाते हों. 
  • असली चार्जर को कॉपी करके बनाए जाते हों. 

यह भी पढ़ें: कब खरीद लेना चाहिए आपको एक नया स्मार्टफोन? कहीं बर्बाद तो नहीं कर रहे पैसे

Advertisement

सब स्टैंडर्डर चार्जर के क्या हैं नुकसान? 

दरअसल, सब स्टैंडर्ड चार्जर की वजह की वजह से आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है. स्मार्टफोन में एक चार्जिंग कैपिसिटी होती है. ऐसे में अगर स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा तेजी से चार्ज होगी तो इससे मोबाइल को नुकसान होगा. 

  • पहला उसकी बैटरी या फिर हैंडसेट खराब हो जाएगी. इससे बैटरी बैकअप खराब खराब हो जाएगा. 
  • सब स्टैंडर्ड चार्जर का यूज करने की वजह से मोबाइल का मदरबोर्ड खराब हो सकता है. इसकी रिपेयरिंग लागत ज्यादा है. 
  • इलेक्ट्रिक शॉक या मोबाइल में स्पार्किंग भी हो सकती है. ऐसे में फोन खराब हो जाएगा. 
  • मोबाइल में आग तक लग सकती है, जो आपके और आपके परिवार के लिए भी खरतरनाक साबित हो सकता है. 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement