ChatGPT से लोगों की बातचीत Google पर लीक, एक फीचर की वजह से हुआ ऐसा

ChatGPT chat leak: क्या हो अगर आपकी चैट्स लीक हो जाएं? ऐसा हुआ है, लेकिन वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर नहीं, बल्कि AI की दुनिया के पॉपुलर प्लेयर ChatGPT पर. दरअसल, बहुत से लोगों ने ChatGPT से जो सवाल किए थे, वो गूगल सर्च पर दिखाई दे रहे थे. ये सब ChatGPT के एक फीचर की वजह से हुआ है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
लोगों के ChatGPT कन्वर्सेशन हुए लीक. (Photo: Unsplash) लोगों के ChatGPT कन्वर्सेशन हुए लीक. (Photo: Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

ChatGPT यूजर्स की प्राइवेट चैट्स गूगल सर्च में दिख रही हैं. लाखों लोगों ने जो बातें ChatGPT से की थी, वो सब गूगल पर दिख रही हैं. गूगल पर ये इंडेक्सिंग उन चैट्स की हो रही है, जो किसी से शेयर की गई थी. ChatGPT की कोई भी बातचीत गूगल पर खोजी जा सकती है. 

इसके लिए आपको site: chatgpt.com/share के साथ उस टर्म को सर्च करना होगा. यानी आप इस कोड के साथ अगर मेंटल हेल्थ या कोई और कन्वर्सेशन टर्म सर्च करेंगे, तो आपको उससे जुड़ी चैट्स दिखने लगेंगी. हालांकि, ये कन्वर्सेशन सिंपल हैं और पर्सनल डिटेल्स कम हैं. 

Advertisement

गूगल पर मिल रही लोगों की कन्वर्सेशन

लोगों ने ChatGPT पर मेंटल हेल्थ, सेक्स लाइफ, कैरियर एडवाइस, एडिक्शन, फिजिकल एब्यूज और दूसरे टॉपिक को लेकर बातचीत की है. इन सभी टॉपिक से जुड़ी कन्वर्सेशन आपको गूगल सर्च पर मिल जाएंगी. हालांकि, ChatGPT ने इन चैट्स को जानबूझकर लीक नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: Google को फिर मिली हार, एक सीक्रेट कोड की वजह से खुला था कंपनी का राज, क्या खत्म होगी मोनोपोली?

ये सब कुछ हो रहा है एक फीचर की वजह से. दरअसल, जो लोग ChatGPT कन्वर्सेशन को शेयर करते हैं, उनकी चैट्स ही गूगल पर लिस्ट हो रही हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने की वजह से कन्वर्सेशन का लिंक जनरेट होता है, जिसे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं. 

एक फीचर की वजह से हो रहा ऐसा

ये फीचर लोगों को उस कन्वर्सेशन को कंटीन्यू करने का विकल्प देता है. यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि अगर आप उस कन्वर्सेशन को डिलीट कर देते हैं, तो भी कैशे पेज पर डिटेल्स उपलब्ध रहेंगी. ज्यादातर लीक हुई कन्वर्सेशन में से किसी में व्यक्तिगत जानकारी नहीं है. हालांकि, अगर किसी ने बातचीत में नाम का इस्तेमाल किया है, तो वो भी गूगल पर मिल सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung, Vivo, Google या OnePlus- कौन सा फोल्डेबल स्मार्टफोन है बेहतर?

OpenAI के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने इस फीचर को रिमूव कर दिया है. उन्होंने बताया कि ये एक एक्सपेरिमेंट था. अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर इनकॉग्निटो मोड भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. साथ ही आप किसी बातचीत को शेयर करने के लिए लिंक जनरेट ना करके कॉपी पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement