CES 2021 का आगाज, साल का पहला टेक शो, जानिए क्या होगा खास

साल का पहला बड़ा टेक शो CES 2021 शुरू हो चुका है. इस टेक शो में दुनिया भर की कंपनियां अपने नए प्रोडक्स्ं और कॉन्सेप्ट पेश कर रहे हैं.

Advertisement
CES CES

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • CES 2021 की शुरुआत हो चुकी है. क्या हैं इस बार के मुख्य अट्रैक्शन
  • CES 2021 इस बार कोरोना की वजह से वर्चुअल है, लेकिन लॉन्च में कमी नहीं.

CES 2021 (Consumer Electronics Show) की शुरुआत हो चुका है. ये साल का पहला बड़ा टेक इवेंट है और इस बार इसे डिजिटल ही रखने की कोशिश की गई है. हर साल लास वेगस में इस शो को लेकर काफी भीड़ रहती थी. लेकिन कोरोना की वजह से इस साल लोग इसे वर्चुअली ही देखेंगे. हजारों लोगों के इस टेक इवेंट का हिस्सा बनने की उम्मीद की जा रही है. 

Advertisement


2021 के इस टेक इवेंट में कोरोना के बावजूद हम बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे है. हर साल बड़े ब्रांड जैसे Samsung, Sony, LG, Microsoft और Intel इसका हिस्सा बनते आए हैं. उसी तरह इस बार भी वो इसका हिस्सा बनेंगे.


बड़े टेक इवेंट से पहले ही कई बड़ी घोषणाएं हो जाती है. इस इवेंट से पहले ही कई घोषाणाएं की जा चुकी है. शो के अनाउंसमेंट से पहले कई शो-इवेंट आयोजित किए गए थे. जहां Samsung, Sony और LG जैसी कंपनियों ने कई प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी थी. CES 2021 के दौरान उनको कंपनियां पेश करेगी.


CES 2021 14 जनवरी तक चलेगा.. 


जैसा कि हमने पहले बताया है, CES 2021 आज शुरू होने लिए पूरी तरह से तैयार है. ये टेक शो 14 जनवरी तक चलेगा. शो के दौरान, टेक शो कंपनियों पहले से निर्धारित स्लॉट्स के दौरान अपने प्रशंसकों को होस्ट बनने का मौका देगी.

Advertisement


CES 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर इवेंट्स और ब्रीफिंग की एक पूरी लिस्ट देखी जा सकती है. हम आपको यहां कुछ इम्पोर्टेन्ट इवेंट्स के बारे में बताएंगे. आज शाम 6:30 बजे LG का इवेंट और उसके एक घंटे बाद Samsung का इवेंट है. ये दोनों इवेंट भारत के लिए इंपॉर्टेंट हैं. 


कल सुबह 3 बजे भारतीय समयानुसार LG का इवेंट शुरू होगा. इसके बाद रात 9.30 बजे से  AMD, Nidia, Intel and Asus सभी अपने कार्यक्रमों को एक-एक घंटे के अंतराल पर शुरू करेंगे. 13 जनवरी को भारतीय समयानुसार 12:15 बजे Sony, Microsoft और Asus के इवेंट्स शुरू होंगे. 


CES 2021 से क्या हैं उम्मीदें.. 


हर साल लास वेगास में होने वाले इस टेक-इवेंट से सबकी काफी उम्मीदें होती है. इस साल ये शो पूरी तरह से डिजिटली हो रहा है. लेकिन जब बात भविष्य की टेक्नोलॉजी की आती है तो उसमें ये किसी तरह से कम नहीं है. 


इस शो में बड़ा एनाउंसमेंट टेलिविजन सेंगमेंट से आएगा. इवेंट से पहले ही LG ने दुनिया का पहला EYE-SAFE डिस्प्ले के बारे में बताया था. इस टीवी के डिस्प्ले को इस शो में LG पेश कर सकता है. इस टीवी के बारे में कंपनी ने बताया है कि ये आंखों के लिए सुरक्षित होगा. 
आपको बता दें मोबाइल, टीवी के डिस्प्ले से निकलने वाली ब्लू लाइट आंखों के लिए खतरनाक मानी जाती है.

Advertisement


इस इवेंट में Samsung अपने नए टीवी मॉडल्स Neo QLED and MicroLED TV को पेश करेगा. कंपनी ने दावा किया है कि इन टीवी मॉडल्स में टीवी देखने का पहले से ज्यादा बेहतर होगा. इसके contrast और backlighting को बेहतर बनाया गया है. 


Samsung का यह भी कहना है कि उसके नए टीवी अगली पीढ़ी के एक्सेसिबिलिटी के साथ आएंगे. साइन लैंग्वेज ज़ूम और मल्टी-आउटपुट ऑडियो जैसी सुविधाओं के ये लैस रहेंगे. इवेंट में दिखाए जाने वाले टीवी में Neo QLED सबसे दिलचस्प होगा.


ये Quantum Mini LED और Quantum Matrix technology का मिक्सचर से बना है. इसके अलावा Sony और LG भी 4K और 8K टीवी को पेश करेगा. जो कि भविष्य की टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. Asus, Microsoft और Intel जैसी कंपनियां भी CES 2021 इवेंट के दौरान बड़ी घोषणाएं करने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement