वापस लौट रहा है BlackBerry Classic, मिलेगा 50MP का कैमरा और Android सपोर्ट

BlackBerry Classic की बाजार में वापसी होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन नए अवतार में वापसी कर रहा है. इसमें Android 13 सपोर्ट, MediaTek प्रोसेसर और 50MP का रियर कैमरा मिलेगा. इस फोन को एक चीनी कंपनी वापस लेकर आ रही है, जिसमें आपको पुराना डिजाइन तो मिलेगा साथ ही आपको नए फीचर्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Blackberry प्रतीकात्मक तस्वीर (Unsplash) Blackberry प्रतीकात्मक तस्वीर (Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

BlackBerry Classic से बहुत से लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं. एक वक्त ऐसा था जब स्मार्टफोन मार्केट में BlackBerry Classic आज के ऐपल की तरह पॉपुलर था, लेकिन एंड्रॉयड और iOS की हवा में ये फोन ब्रांड वक्त से साथ गायब हो गया. अगर आप भी इन फोन्स को मिस करते हैं, तो जल्द ही इनकी वापसी हो सकती है. 

हालांकि, ये वापसी एक ट्विस्ट के साथ होगी. एक चीनी कंपनी Zinwa Technologies इस फोन को वापस लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी BlackBerry Classic को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है. टेकरडार की रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन Zinwa Q25 के नाम से लॉन्च हो सकता है. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स?

अपडेट वर्जन में भी आपको BlackBerry Classic (Q20 के नाम से था पॉपुलर) का रेट्रो डिजाइन मिलेगा. इसमें आपको 720x720 टच स्क्रीन, फिजिकल कीबोर्ड, LED नोटिफिकेशन लाइट्स और क्लासिक ब्लैकबेरी स्टाइल डिजाइन मिलेगा. हालांकि, अंदर से ये फोन बिलकुल अलग होगा. 

यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

Zinwa Q25 स्मार्टफोन Android 13 पर काम करेगा, जिसमें आप आज के ऐप्स और फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे. फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिल सकता है. फोन 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी के साथ आएगा. फोटोज के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा लेंस दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा. 

फोन में Android 14 का अपडेट नहीं मिलेगा. हालांकि, Zinwa का कहना है कि वो बग फिक्स और दूसरे जरूरी बदलाव के साथ अपडेट्स जारी करते रहेंगे. फोन में NFC, USB-C, हेडफोन जैक, माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट और सिंगल SIM स्लॉट भी मिलेगा. ये फोन ग्लोबल 4G LTE बैंड्स सपोर्ट के साथ आएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग

कितनी होगी कीमत?

इस स्मार्टफोन में सबसे खास बात इसका ट्रैक पैड होगा. कंपनी का कहना है कि Zinwa Q25 में ब्लैकबेरी क्लासिक की तरह ही ट्रैक पैड मिलेगा, जो बिना किसी दिक्कत के काम करेगा. आप इसे एक कर्सर या फिर डायरेक्शनल पैड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन की कीमत 400 डॉलर (लगभग 34,500 रुपये) हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement