आप भी चलाते हैं ये देसी मैसेजिंग ऐप Arattai, तो आज रात कर लें ये काम, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

देसी मैसेजिंग ऐप Arattai App में एक बड़ा अपडेट होने जा रहा है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी के बॉस ने शेयर करके दी है. उन्होंने बताया है कि मंगलवार की रात को अपना ऐप अपडेट कर लें. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
श्रीधर वेम्बू Zoho के फाउंजर हैं. (File Photo) श्रीधर वेम्बू Zoho के फाउंजर हैं. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

देसी मैसेजिंग ऐप Arattai App में एक बड़ा अपडेट शामिल होने जा रहा है, जिसके बाद से यूजर्स को एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए आज रात या उसके बाद Arattai ऐप को अपडेट करना होगा.  ये जानकारी खुद मैसेजिंग ऐप के पेरेंट कंपनी Zoho के फाउंडर ने दी है. 

Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है और अपकमिंग अपडेट के बारे में बताया है. यह फीचर उन लोगों के लिए यूजफुल है, जो प्राइवेसी का ध्यान रखते हैं. 

Advertisement

एंड टू एंड एनक्रिप्शन वाले कई ऐप्स 

एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा देने वाले ढेरों मैसेजिंग ऐप है, जिनमें से एक WhatsApp का भी नाम शामिल है. आइए मुख्य ऐप्स के नाम देखें. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp से Arattai पर कर पाएंगे चैट, आ सकता है खास फीचर

  • Signal
  • WhatsApp
  • Wire
  • Threema
  • Telegram
  • X Chat

श्रीधर वेम्बू ने किया पोस्ट 

Arattai ऐप को अपडेट करने की सलाह 

श्रीधर वेम्बू ने पोस्ट करके बताया एंड टू एंड इनक्रिप्शन की सुविधा को मंगलवार से शुरू किया जा रहा हैं और अपने Arattai ऐप को अपडेट कर लें. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, आ गया X Chat, WhatsApp और Arattai से होगा मुकाबला

Arattai ऐप को लेकर बता देते हैं कि यह एक भारतीय मैसेजिंग ऐप है.इसका मुकाबला WhatsApp के साथ है, जो विदेशी कंपनी Meta का हिस्सा है. 

Advertisement

एंड टू एंड एनक्रिप्शन क्या होता है? 

End-to-End Encryption, असल में एक हाई सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी है. इसमें मैसेज, कॉल, फोटो, वीडियो या किसी भी डेटा को सेंडर्स के डिवाइस से लेकर रिसीवर के डिवाइस तक एन्क्रिप्ट फॉर्मेट में भेजा जाता है. ऐसे में वह हैक नहीं हो सकता है, इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी मिलती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement