10 Nov 2025
Photo: Unsplash
Arattai पिछले कुछ दिनों काफी चर्चा में रहा है. इसे भारत में वॉट्सऐप के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इस ऐप को Zoho ने तैयार किया है.
Photo: Unsplash
क्या हो अगर आप WhatsApp और Arattai पर क्रॉस मैसेजिंग कर पाएं. यानी आप वॉट्सऐप से Arattai पर और Arattai से वॉट्सऐप पर मैसेज भेज सकें.
Photo: Unsplash
हम इसकी चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वॉट्सऐप के ऐसे फीचर को टेस्ट करते पाया गया है. इसकी मदद से क्रॉस प्लेटफॉर्म चैटिंग हो सकेगी.
Photo: Unsplash
WaBetaInfo की मानें, तो इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर यूरोप में बीटा टेस्टर को मिल रहा है.
Photo: Unsplash
इसकी मदद से आप वॉट्सऐप से दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज कर सकेंगे. यानी आप वॉट्सऐप से Arattai पर भी मैसेज कर पाएंगे.
Photo: Unsplash
Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबू ने भी सितंबर में ऐसे ही कुछ सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि UPI की तरह ही मैसेजिंग सर्विसेस को भी काम करना चाहिए.
Photo: Unsplash
जैसे हम UPI और Email इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से ही इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस भी होनी चाहिए. ना कि वॉट्सऐप की तरह क्लोज सर्विस होनी चाहिए.
Photo: Unsplash
हालांकि, वॉट्सऐप का ये फीचर भारत आएगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. संभव है कि कंपनी यूरोपीय बाजार तक ही इसे सीमित रखे.
Photo: Unsplash
इसकी वजह यूरोप में सख्त नियम हैं, जहां वॉट्सऐप जैसी कंपनियों को क्रॉस प्लेटफॉर्म सर्विस ऑफर करने के लिए कहा जा रहा है.
Photo: Unsplash