इन डिवाइस के लिए Android 12 आज हो सकता है जारी, देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

Android 12 के स्टेबल रॉलआउट का इंतजार आज खत्म हो सकता है. Android 12 का स्टेबल रॉलआउट Google Pixel यूजर्स के लिए आज जारी हो सकता है.

Advertisement
Android Android

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • एंड्रॉयड के इस लेटेस्ट वर्जन के साथ कई नए फीचर्स और नए डिजाइन पेश किए जाएंगे
  • डिजाइन के अलावा इस बार प्राइवेसी में भी बदलाव किया गया है
  • Android 12 में कई नए एनिमेशन दिए जाएंगे

Android 12 का स्टेबल रॉलआउट Google Pixel यूजर्स के लिए आज जारी हो सकता है. एंड्रॉयड के इस लेटेस्ट वर्जन के साथ कई नए फीचर्स और नए डिजाइन पेश किए जाएंगे. Android 12 में फेस से लेकर लॉक स्क्रीन, सेटिंग एक्सेस, नोटिफिकेशन और मेन्यू बटन में चेंज किया जा रहा है. 

नया डिजाइन काफी बढ़िया है लेकिन जो नैरो मेन्यू और सिंपल बटन को पसंद करते हैं उनको शायद ये पसंद ना आएं. गूगल ने पहले ही साफ कर दिया है कि Android 12 में कई नए एनिमेशन दिए जाएंगे. लॉक स्क्रीन को और भी डायनेमिक बनाया गया है. 

Advertisement

पावर बटन को प्रेस करने पर ये स्क्रीन को बटन के साइड से लाइट अप करेगा. यानी अगर आपके फोन में पावर राइट साइड में पावर बटन है और आप उसे प्रेस करते हैं तो स्क्रीन में लाइट राइट साइड से आनी शुरू होगी. 

डिजाइन के अलावा इस बार प्राइवेसी में भी बदलाव किया गया है. इसके लिए गूगल ने प्राइवेसी डैशबोर्ड यूजर्स के लिए जारी किया है. इससे प्राइवेसी फीचर्स और परमिशन को एक जगह से मैनेज किया जा सकता है. इस डैशबोर्ड से आप देख सकते हैं कौन सा ऐप किस फीचर का यूज कर रहा है. ये ऐपल के ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी फीचर जैसा है. 

Android 12 में टॉप राइट कॉर्नर पर एक टिनी आइकन दिखाया जाएगा. इससे आप चेक कर सकते हैं कौन सा ऐप आपके फोन का कैमरा या माइक्रोफोन का यूज कर रहा है.

Advertisement

इस फीचर को ऐपल के पिछले साल जारी किया गया था.
गूगल स्प्लिट स्क्रीन फीचर में बदलाव कर रहा है. एंड्रॉयड 12 में इसे ऐप पेअर्स कहा जा सकता है. इस अपडेट को पहले पिक्सल फोन के लिए जारी किया जाएगा.   
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement