Advertisement

टेक न्यूज़

Twitter ने एक घंटे के लिए लॉक रखा अकाउंट, कंपनी पर जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • 1/8

नए IT रूल्स को लेकर भारत सरकार और Twitter के बीच काफी विवाद है. ये विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. Twitter ने आज इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही Twitter अकाउंट लॉक कर दिया. इसके बाद ट्विटर एक बार फिर सरकार के निशाने पर आ गया है. 
 

  • 2/8

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट लॉक करने पर ट्वीटर की ओर कहा गया है पॉलिसी के उल्लघंन की वजह से अकाउंट को लॉक किया गया. आज IT मंत्री का ट्विटर अकाउंट लगभग एक घंटे तक लॉक रहा.

  • 3/8

इस पर IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जमकर ट्विटर पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है- आज मेरे अकाउंट का एक्सेस आज बंद कर दिया गया. ये लगभग एक घंटे तक रहा. इसको लेकर कंपनी ने आरोप लगाया संयुक्त राज्य अमेरिका का डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन हुआ था. 
 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने आगे लिखा है ट्विटर का ये एक्शन Information Technology Rules 2021 के Rule 4(8) का उल्लंघन है. जहां कंपनी ने बिना मुझे कोई पूर्व सूचना दिए बगैर मेरे अकाउंट के एक्सेस पर रोक लगा दी. ये साफ है कि ट्विटर ने मनमानी कार्रवाई की है.
 

  • 5/8

टीवी चैनलों को दिए मेरे इंटरव्यू के क्लिप शेयर करने और इसके शक्तिशाली प्रभाव ने स्पष्ट रूप से इसके पंख झकझोर दिए हैं. इसके अलावा, अब यह स्पष्ट है कि ट्विटर मध्यस्थ दिशानिर्देशों का पालन करने से इनकार क्यों कर रहा है. अगर ट्विटर इसका अनुपालन करता है, तो ये किसी व्यक्ति के अकाउंट तक पहुंच कर उसे एक्सेस को मना नहीं कर पाएगा जो इसके एजेंडे के अनुरूप नहीं होगा. 
 

  • 6/8

ट्विटर के इस हरकत से साफ संदेश मिलता है वो स्वतंत्र भाषण के लिए प्लेटफॉर्म नहीं देते हैं जिसका वो दावा करते हैं. ये केवल अपना एजेंडा चलाने में दिलचस्पी रखते हैं. वो इस बात की धमकी भी देते हैं अगर उनके लाइन को आप फॉलो नहीं किया तो ये अपने प्लेटफॉर्म से कंटेंट को मनमाने ढंग से हटा देंगे. इसके अलावा, पिछले कई वर्षों में, किसी भी टेलीविजन चैनल या किसी एंकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मेरे इंटरव्यू के इन समाचार क्लिप के संबंध में कॉपीराइट उल्लंघन के बारे में कोई शिकायत नहीं की है.

Advertisement
  • 7/8

रविशंकर प्रसाद ने कहा चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म हो, उन्हें नए आईटी नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा और उस पर कोई समझौता नहीं होगा. 
इस पर ट्विटर का भी जवाब आ गया है. एक Twitter स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हम कन्फर्म कर सकते हैं माननीय मंत्री जी के अकाउंट के एक्सेस को कुछ टाइम के लिए रोक दिया गया था. इसकी वजह DMCA का एक नोटिस था. इसके बाद रेफर ट्वीट को भी रोक दिया गया. हमारी कॉपीराइट नीति के अनुसार, हम कॉपीराइट ऑनर या उनके ऑथोराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव के भेजे वैलिड कॉपीराइट कंप्लेंट का ही रिस्पांड करते हैं.

 

 

 

  • 8/8

कुछ महीने पहले Twitter के ऑफिस पुलिस गई थी. ये तब हुआ जब Twitter ने बीजेपी के स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा के एक ट्वीट पर manipulated media का टैग लगा दिया था. इससे पहले सरकार ट्विटर को कुछ किसान आंदोलन से जुड़े ट्वीट्स हटाने को कह चुकी थी. जिसे ट्विटर ने नहीं हटाया था. इसके बाद से दोनों में लगातार तनातनी जारी है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement