न्यू ईयर के बाद महंगी होंगी टीवी
न्यू ईयर पर अगर आप न्यू स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह प्लान महंगा होने जा रहा है. दरअसल, जनवरी में टीवी की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा. (Photo: Unsplash.com)
कीमत बढ़ने की ये हैं वजह
दरअसल, मेमोरी चिप्स की बढ़ती कीमत और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता हुआ रुपये इस बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण होगा.पीटीआई ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि जनवरी में टीवी की कीमतों में 3-4 परसेंट का इजाफा देखने हो सकता है. (Photo: Unsplash.com)
उदाहरण के तौर पर समझें
उदाहरण के तौर पर समझें तो आज जिस टीवी की कीमत 10 हजार रुपये है, प्राइस हाइक के बाद उसकी कीमत 10,400 रुपये हो जाएगी. हालांकि फाइनल प्राइस कंपनी की तरफ से तैयार किया जाएगा. (Photo: Unsplash.com)
टीवी इंडस्ट्री पर पड़ेगा ज्यादा असल
डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये की वजह से टीवी इंडस्ट्री पर अच्छा खासा असर पड़ सकता है. LED TV के अंदर करीब डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन सिर्फ 30 परसेंट का है. डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन के तहत वे कम्पोनेंट्स आते हैं, जो भारत में तैयार किया जाता है. (Photo: Mi.com)
विदेश से आते हैं बहुत से कंपोनेंट्स
LED TV के लिए जरूरी कम्पोनेंट्स को इंपोर्ट किया जाता है. इसमें सेमीकंडक्टर, ओपन सेल, मदरबोर्ड आदि हैं. इन कंपोनेंट्स की हिस्सेदारी करीब 70 परसेंट तक की है. इसके साथ ही ग्लोबल चिप संकट भी शामिल है. (Photo: Mi.com)
विदेश से आते हैं बहुत से कंपोनेंट्स
LED TV के लिए जरूरी कम्पोनेंट्स को इंपोर्ट किया जाता है. इसमें सेमीकंडक्टर, ओपन सेल, मदरबोर्ड आदि हैं. इन कंपोनेंट्स की हिस्सेदारी करीब 70 परसेंट तक की है. इसके साथ ही ग्लोबल चिप संकट भी शामिल है. (Photo: Amazon.in)
मांग कम नहीं होगी
एक्सपर्ट का मानना है कि टीवी कीमतों में इजाफा होने के बावजूद भी डिमांड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. न्यू ईयर सेल का फायदा उठाकर इस बढ़ी हुई कीमत से राहत पा सकेंगे. (Photo: Amazon.in)
GST में हो चुकी है कटौती
भारत सरकार की तरफ से पहले ही 32 Inch और उससे बड़े साइज के टीवी पर GST कट की जा चुकी है. जो पहले GST 28 परसेंट लग रही थी, उसको घटाकर 18 परसेंट की जा चुकी है. (Photo: Amazon.in)