Advertisement

टेक न्यूज़

आज से बदलेगा UPI का एक नियम, अब नहीं मिलेगी ये सर्विस, साइबर ठगों पर भी लगेगी लगाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • 1/7

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर आज से एक नियम में बदलाव किया जा रहा है. अब 1 अक्टूबर 2025 से UPI पर  P2P (Person-to-Person) Collect ट्रांजैक्शन की सुविधा बंद हो जाएगी. इसकी जानकारी NPCI की तरफ से जारी एक सर्कुलर में दी जा चुकी है. (Photo: Pixabay)

  • 2/7

अब नहीं मिलेगी ये सर्विस 

दरअसल, एक सर्कुलर में ट्रांजेक्शन लिमिट को लेकर जानकारी शेयर की है. बताया कि नए नियमों के तहत अब NPCI ने नया अपडेट जारी किया है. इस बदलाव के बाद किसी भी UPI ऐप या बैंकिंग ऐप पर P2P Collect रिक्वेस्ट शुरू, रूट या प्रोसेस नहीं होगी. (Photo: AI Generated)
 

  • 3/7

UPI ऐप्स, बैंको को दिए निर्देश

NPCI के सर्कुलर के तहत सभी बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और UPI ऐप्स को निर्देश दिए गए हैं. सभी को अपने सिस्टम और प्रोसेस को अपडेट करने को कहा है. इससे 1 अक्टूबर 2025 के बाद यह फीचर पूरी तरह बंद हो जाएगा. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 4/7

नियम बदलने क्या पड़ेगा असर? 

ये नियम बदलने के बाद अब कोई भी यूजर किसी दूसरे को Request Money/ Collect Request भेजकर रुपये नहीं मांग सकेंगे. इसका फायदा उठाकर साइबर ठग कई लोगों को चूना लगा चुके हैं. (Photo: ITG)

  • 5/7

साइबर ठग क्या करते थे?

साइबर ठग अक्सर भोले-भाले लोगों को कलेक्ट रिक्वेस्ट भेजकर उसे एप्रूव करा लेते थे. ऐसा करके वे कई लोगों के बैंक खाते में सेंधमारी कर चुके हैं. ये सुविधा हटने साइबर ठगी के केस में कमी आएगी. (Photo: AI Generated)

  • 6/7

UPI क्या होता है? 

UPI एक शॉर्ट नाम है, जिसका पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है. इसको भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम (NPCI) ने डेवलप किया है और यह यूजर्स को रियल टाइम पेमेंट करने की सुविधा देता है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ QR कोड, मोबाइल नंबर या UPI आईडी एंटर करनी होती है. (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 7/7

मार्केट में ढेरों ऐप्स 

UPI सर्विस देने के लिए बाजार में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और कई बैंकिंग ऐप्स भी मौजूद हैं. ऐप की मदद रजिस्टर्ड करना होता है, जिसके बाद एक UPI ID तैयार होती है. उसके बाद आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट रिसीव कर सकते हैं. (Photo: Getty Image)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement