Reliance Jio ने हाल ही में अपनी वेबसाइट के इंटरफेस में बदलाव किया था. कंपनी ने तीन नई कैटेगरी में अपने प्रीपेड प्लान्स को लिस्ट किया है. ये नई कैटेगरीज सुपर वैल्यू, बेस्ट सेलर और ट्रेंडिंग हैं. फिलहाल हम यहां आपको उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कंपनी ने बेस्ट सेलर वाला मार्क दिया है.
कंपनी ने जिन प्लान्स को बेस्ट सेलर वाला मार्क दिया है. वो 199 रुपये, 555 रुपये, 599 रुपये और 2,399 रुपये वाले हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स में ग्राहकों को क्या मिलता है.
सबसे पहले 199 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
अब 555 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 100SMS, रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर किए जाते हैं.
इसके बाद 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये 84 दिन की वैलिडिटी आता है और इसमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है. डेटा के साथ ही रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स भी ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं.
अंत में 2,399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस दौरान ग्राहकों को रोज 2GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. साथ ही आपको बता दें इन सभी प्लान्स में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.