Xiaomi के Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन में लेटेस्ट MIUI 12 का अपडेट मिलने लगा है. इस बात की पुष्टि कंपनी की ओर से भी किया गया है. MIUI 12 के अपडेट मिलने के बाद अब इन स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स मिलेंगे.
Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro के यूजर को अच्छे Wi-Fi नेटवर्क में ही इसे अपडेट करने की सलाह दी गई है. साथ ही फोन को अपडेट करते समय फोन की बैटरी अच्छे से चार्ज होने की बात भी कही गई है.
Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro के इस लेटेस्ट अपडेट का फाइल साइज लगभग 2GB का है. इस अपडेट का वर्जन नंबर V12.0.2.0.PEIMIXM है. इस अपडेट से कई सारे बदलाव आपको अपने Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे.
डार्क मोड में नोटिफिकेशन शेड में डिस्प्ले की जो दिक्कतें आ रही थी उसे इस अपडेट में ठीक कर दिया गया है. फुल स्क्रीन Gesture Optimization देखने को मिलेगा. जिसे लॉक स्क्रीन और अलार्म पेज पर हटा दिया गया है.
इसके अलावा फोन के एनिमेशन को भी Optimize किया गया है. जिससे फोन की स्पीड कुछ बढ़ गई है. कंट्रोल सेंटर को खोलने के लिए नया नेविगेशन ऑप्शन दिया गया है.
ग्लोबल यूनिट को ये अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस अपडेट को पाने के लिए यूजर अपडेट सेटिंग में जा कर चेक कर सकते है. हलांकि Xiaomi ने कहा है कि Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro का ये अपडेट फेज मैनर में दिया जाएगा. इससे अपडेट को सभी यूजर तक पहुंचने में समय लग सकता है.