Advertisement

टेक न्यूज़

फोन पर बार-बार दिख रही है येलो या ग्रीन लाइट, तो समझिए कोई सुन रहा है आपके सीक्रेट्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • 1/7

स्मार्टफोन में दिखाता है कुछ साइन 

स्मार्टफोन हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा है. जरूरी मैसेज, प्राइवेट चैट्स हो या फिर बैंक डिटेल्स आदि, सबकुछ फोन में होता है. अगर कोई स्मार्टफोन को हैक कर लेता है तो सारे सीक्रेट्स लीक हो सकते हैं. (Photo: Unsplash.com)

  • 2/7

हैकिंग पहचानने में मदद करते हैं ये साइन

स्मार्टफोन के अंदर कुछ खास साइन हैं, जिनकी मदद से जान सकते हैं कि स्मार्टफोन हैक है या नहीं. साथ ही माइक आदि ओपन होने की जानकारी मिलती है. (Photo: Unsplash.com)

  • 3/7

माइक्रोफोन ऑन होने पर 

स्मार्टफोन में जब माइक्रोफोन ऑन होता है को डिस्प्ले के टॉप पर एक ऑरेंज+येलो कलर का डॉट नजर आता है. फोन कॉल, ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ये डॉट नजर आता है. अगर बिना कॉल के भी ये लाइट ऑन हो जाती है तो समझिए कि कोई फोन में छेड़खानी कर रहा है. (Photo: Unsplash.com)

Advertisement
  • 4/7

मोबाइल हैकर की चाल पकड़ें

हैकर या अन्य कोई शख्स चोरी छिपे आपके मोबाइल को हैकर कर लेता है. इसके बाद रिमोटली फोन का एक्सेस हासिल करके, मोबाइल का माइक ऑन करता है. इसके बाद तुरंत मोबाइल स्क्रीन पर ओरेंज लाइट ओपन हो जाएगी. (Photo: Unsplash.com)

  • 5/7

खतरनाक ऐप भी हो सकते हैं शामिल 

आज के समय में ढेरों ऐप्स हैं, जिनको हैकिंग करने के लिए तैयार किया गया है. एक बार स्मार्टफोन में अपनी जगह बनाने के बाद ये मोबाइल का एक्सेस हैकर को दे सकते हैं. वे सीक्रेट्स सुनने के अलावा बैंक डिटेल्स आदि को भी चोरी कर सकते हैं. ऐसा करना गैरकानूनी है. (Photo: Unsplash.com)

  • 6/7

iPhone पर परआते हैं ये साइन 

iPhone पर कैमरा ऑन होने के बाद येलो+ओरेंज लाइट वाला डॉट नजर आता है. अन्य ब्रांड के हैंडसेट में अलग-अलग साइन मिलते हैं. (Photo: Unsplash.com)

Advertisement
  • 7/7

फोन पर दिखाई देंगे ये साइन 

साइबर हैकर चोरी छिपे स्मार्टफोन के कैमरे को ऑन करते हैं तो डिस्प्ले के टॉप पर ग्रीन डॉट नजर आने लगता है. अगर आप कैमरे का यूज नहीं कर रहे हैं और उसके बाद भी स्मार्टफोन डिस्प्ले पर ये साइन नजर आते हैं तो समझिए कि कोई चोरी छिपे फीचर्स को ऑन कर रहा है. (Photo: Unsplash.com)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement