पिछले कुछ हफ्तों से ये जानकारी सामने आ रही थी कि शाओमी फ्लैगशिप Mi 11 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा. उम्मीद की जा रही थी कि ये फोन्स रेगुलर Mi 11 और Mi 11 Pro होंगे. हालांकि, कंपनी ने बीते दिनों हुए लॉन्च इवेंट में केवल Mi 11 को ही लॉन्च किया और Pro वेरिएंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.
अब एक नई रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि Mi 11 Pro लॉन्च किया जाएगा. टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक इस फोन को चीन में अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
टिप्स्टर को शाओमी फोन्स के बारे में अपने सही लीक्स के लिए जाना जाता है. हालांकि, टिप्स्टर ने Pro वेरिएंट की लॉन्चिंग के लिए निश्चित तारीख की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये जरूर कहा है कि इसे मिड फरवरी में चाइनीज स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्च किया जा सकता है.
फिलहाल Mi 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई क्लू नहीं है. हमें उम्मीद है कि प्रो वेरिएंट में भी Mi 11 की तरह 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200x1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.81-इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है.
रेगुलर Mi 11 को चीन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 256GB तक स्टोरेज के साथ उतारा गया है. ये फोन हार्ट रेट सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 4,600mAh की बैटरी दी गई है.