Advertisement

टेक न्यूज़

Jio का सबसे सस्ता प्लान, 895 रुपये में 11 महीने तक मिलेगी कॉलिंग-डेटा और SMS सर्विस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • 1/7

Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन ऑफर करती है. कुछ बेहद खास प्लान भी मिलते हैं. इन प्लान्स का फायदा उठाकर आप कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स हासिल कर सकते हैं. (Photo: ITG)

  • 2/7

ऐसे ही एक प्लान की चर्चा हम इस आर्टिकल में कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Jio के 895 रुपये के प्लान की. ये प्लान डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही सर्विसेस ऑफर करता है. ये कंपनी का लॉन्ग टर्म प्लान है, जिसमें आपको 11 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. (Photo: ITG)

  • 3/7

जियो का 895 रुपये का प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 2GB डेटा 28 दिनों की साइकिल के लिए मिलेगा. यानी पूरी वैलिडिटी के लिए आपको 24GB डेटा मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 SMS 28 दिनों की साइकिल के लिए ऑफर कर रही है. यानी पूरी वैलिडिटी के लिए आपको कुल 600 SMS मिलेंगे. इस प्लान के साथ कंपनी एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है. (Photo: Unsplash)

  • 5/7

जियो के इस प्लान में JioTV और JioAICloud का एक्सेस मिलेगा. ध्यान रहे कि जियो का ये प्लान सभी कंज्यूमर्स के लिए नहीं है. बल्कि इसका फायदा चुनिंदा और खास यूजर्स को ही मिलेगा. (Photo: Getty Image)

  • 6/7

कंपनी का ये प्लान Jio Phone या जियो फोन प्राइमा यूजर्स के लिए है. अगर आप जियो के सामान्य यूजर हैं, तो इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं. उसके लिए आपको कंपनी के सामान्य पोर्टफोलियो से प्लान को एक्सेस करना होगा. (Photo: AFP)

Advertisement
  • 7/7

सामान्य Jio यूजर्स के पास 1748 रुपये का सबसे सस्ता प्लान है. ये प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. ये कंपनी का सिर्फ वॉयस और SMS प्लान है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे. (Photo: AFP)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement