Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ बेहद खास प्लान भी ऑफर करती है. ऐसे ही एक प्लान की हम बात कर रहे हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 51 रुपये है. शायद आपने कभी जियो के इस प्लान पर गौर ना किया हो, लेकिन ये बेहद खास बेनिफिट के साथ आता है. (Photo: Getty Image)
दरअसल, कंपनी ने इस प्लान को उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो Jio 4G से Jio 5G में अपने प्लान को अपग्रेड करना चाहते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान हैं, जिसमें Jio 5G की सर्विस नहीं मिलती है. ये प्लान उन यूजर्स को ही टार्गेट करता है. (Photo: Getty Image)
Jio के 51 रुपये का प्लान इस्तेमाल करके आप Jio 4G की सर्विस को Jio 5G में अपग्रेड कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ कंपनी डेटा भी ऑफर करती है. इसमें आपको 3GB का Jio 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. ये एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक काम करेगा. (Photo: Getty Image)
हालांकि, इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. अगर आप उन सभी शर्तों को पूरा किए बिना इसका इस्तेमाल करते हैं, तो ये प्लान आपके किसी काम का नहीं है. सबसे पहले तो इसे यूज करने के लिए आपके पास एक एक्टिव प्लान होना चाहिए. (Photo: Getty Image)
यानी आपने पहले से अपने कनेक्शन को रिचार्ज कर रखा होगा, तो ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा 5G अपग्रेड का फायदा भी आपको तभी मिलेगा, जब आपका प्लान कम से कम डेली 1.5GB डेटा वाला हो. (Photo: AFP)
अगर इससे कम डेली डेटा वाला प्लान आप यूज कर रहे हैं, तो आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि आप अपने प्लान को अपग्रेड नहीं कर पाएंगे. वहीं 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स के साथ आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. (Photo: AFP)
Jio डेली 2GB डेटा वाले प्लान्स के साथ Unlimited 5G डेटा ऑफर करता है. इसकी वजह से आपको 51 रुपये वाले अपग्रेड की जरूरत नहीं होगी. वहीं Unlimited 5G डेटा उन ही यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास 5G फोन के साथ उनके एरिया में 5G नेटवर्क मौजूद हो. (Photo: AFP)